जाजना और जहाजपुर के स्कूलों में गूंजी खुशियां, यूफोरिया माइन्स और पावर मेक कंपनी ने बच्चों को बांटे स्कूल बैग

सीहोर। देशभर में 77वें गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर जहां सरकारी भवनों और चौराहों पर तिरंगा फहराया गया, वहीं जिले में कार्यरत रेत कंपनियों ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी।
रेत उत्खनन एवं प्रबंधन क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों यूफोरिया माइन्स एंड मिनिरल्स प्राइवेट लिमिटेड एवं पावर मेक प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। कंपनी की ओर से ग्राम जाजना, मठागांव और ग्राम जहाजपुर के शासकीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं को उच्च गुणवत्ता वाले स्कूल बैग वितरित किए गए। नए बैग पाकर नन्हें बच्चों के चेहरे खिल उठे और उनमें जबरदस्त उत्साह देखा गया।
वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ वितरण
बैग वितरण कार्यक्रम में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने शिरकत की और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर जीएम गोदावर्थी विनोद कुमार, जनरल मैनेजर दिनेश कुशवाहा, सीनियर एचआर राहुल रघुवंशी, सर्किल इंचार्ज राम कुशवाहा, लोकेशन इंचार्ज नरेंद्र धाकड़, एचआर नितिन तोमर, प्रदीप राजपूत और लखन नागर सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
शिक्षा और खेल के प्रति समर्पित है कंपनी
कंपनी प्रबंधन ने बताया कि केवल व्यवसाय ही नहीं,बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी निभाना भी उनकी प्राथमिकता है। अधिकारियों के अनुसार कंपनी द्वारा प्रतिवर्ष स्थानीय ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए इसी प्रकार के सेवा कार्य किए जाते हैं। ग्रामीणों और स्कूल प्रबंधन ने कंपनी के इस कदम की सराहना करते हुए इसे शिक्षा के प्रति एक अच्छी पहल बताया।



