नवरात्रि से पहले शुरू होगा बुदनी-संदलपुर नेशनल हाईवे का पेंच वर्क, नहीं होगी श्रद्धालुओं को परेशानियां
सबसे पहले मालीबायां चौराहे से इटारसी तक किया जाएगा डामरीकरण, इसके बाद बुदनी से संदलपुर तक भी किया जाएगा कार्य

सुमित शर्मा, सीहोर
9425665690
नवरात्रि के दौरान सलकनपुर आने वाले पदयात्री एवं अन्य श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर नेशनल हाईवे द्वारा जल्द ही बुदनी-सुंदलपुर नेशनल हाईवे पर पेंचवर्क कार्य शुरू कराया जा रहा है। नवरात्रि से पहले मालीबायां से लेकर सलकनपुर-इटारसी तक का डामरीकरण कराया जाएगा। इसके साथ ही बुदनी से संदलपुर तक जहां-जहां सड़क पर गड्ढे एवं खराब हैं वहां पर पेंचवर्क कराया जाएगा।
26 सितंबर से नवरात्रि शुरू हो रही है। नवरात्रि की तैयारियों को लेकर पिछले दिनों कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में अधिकारियों एवं मंदिर समिति की बैठक सलकनपुर में आयोजित की गई थी। इस बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ ही नेशनल हाईवे के अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में पैदल आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर चर्चा हुई थी। इस दौरान नेशनल हाईवे की स्थिति पर भी अधिकारियों ने अपनी बात रखी। कलेक्टर द्वारा बैठक में निर्देश दिए गए थे कि नवरात्रि से पहले मुख्य मार्ग को दुरुस्त किया जाएगा। इसके बाद नेशनल हाईवे के अधिकारियों एवं इंजीनियरों ने सबसे पहले मालीबांया से लेकर सलकनपुर-इटारसी तक की सड़क का डामरीकरण करने की योजना तैयार की है। एक-दो दिनों में इसका कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा बुदनी से संलदपुर तक जहां-जहां हाईवे पर गड्ढृे हैं, गिट्टियां निकल रही हैं वहां-वहां भी पेंचवर्क कराया जाएगा। इस संबंध में नेशनल हाईवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नवरात्रि से पहले बुदनी से संदलपुर तक मुख्य मार्ग पर पेंच वर्क कराने की तैयारी है। सबसे पहले मालीबायां से लेकर सलकनपुर-इटारसी तक का कार्य शुरू करेंगे।
निकल रही हैं गिट्टियां, हो रहे हैं गड्ढे-
बुदनी से लेकर संदलपुर तक का नेशनल हाईवे हो चुका है, लेकिन अब तक इसका कार्य शुरू नहीं हो सका है। इसके लिए डीपीआर भी तैयार हैं, टेंडर प्रक्रिया भी कर ली गई है, लेकिन अब तक किसानों की जमीनों की मार्किंग नहीं हो सकी है, इसके कारण नेशनल हाईवे का कार्य भी शुरू नहीं हो पा रहा है। लगातार बारिश के कारण नेशलन हाईवे द्वारा इस मार्ग का पेंचवर्क भी नहीं कराया जा सका है। दरअसल अधिकारियों का तर्क है कि बारिश बंद हो तो कार्य शुरू करें, लेकिन लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में पेंचवर्क भी नहीं हो पाएगा। उल्लेखनीय है कि बुदनी से लेकर संदलपुर तक नेशनल हाईवे की हालत बेहद खस्ता है। जगह-जगह गिट्टियां निकल रही हैं, सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं, इसके कारण वाहनों को भी चलाने में दिक्कते आती हैं। गड्ढों के कारण आए दिन हादसे भी हो रहे हैं। ऐसे में नवरात्रि के दौरान पैदल आने वाले यात्रियों को खासी परेशानियां आती, लेकिन श्रद्धालुओं की परेशानियों को लेकर फिलहाल इस मार्ग का पेंचवर्क कराया जा रहा है।