
आष्टा। नगर पालिका के सभागृह में एसडीएम आनंद सिंह राजावत ने नगर के अतिक्रमण को लेकर बैठक बुलाई। बैठक में विशेष रूप से विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नगरपालिका सीएमओ नरेन्द्र परासानिया भी मौजूद रहे। एसडीएम आनंद सिंह राजावत ने आष्टा नगर के वरिष्ठ नागरिकों, पत्रकारों, गणमान्य नागरिकों, बैंक प्रबंधको सहित दुकानदारों को लेकर आष्टा नगरपालिका के सभागृह में बैठक आयोजित की। बैठक का विषय था नगर में जगह जगह आम रास्ते पर लोगों द्वारा अतिक्रमण कर आवागमन में परेशानियां पैदा कर दी है ,जिससे आम लोगों को सड़क पर पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है। बैठक में अनेकों सुझाव उपस्थित जन द्वारा दिए गए, जिससे आवागमन को व्यवस्थित किया जा सके।एसडीएम आनंद सिंह राजावत ने बताया कि फिलहाल अभी यातायात को लेकर ही व्यवस्था बनाई जाएगी विशेष रुप से अस्पताल चौराहा बुधवारा बड़ा बाजार कॉलोनी चौराहा आदि स्थानों के साथ-साथ अन्य स्थानों को भी चयनित किया गया है जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में व्यापार महासंघ के अध्य्क्ष रूपेश राठौर, दीपक ग्लोबल जैन सहित पत्रकार गण वरिष्ठ नागरिकगण नगरपालिका कर्मचारी अधिकारी यातायात अधिकारी महेंद्र सिंह ठाकुर, कमलेश राय नगरपालिका सहायक यंत्री आदि उपस्थित रहे।