
सीहोर। एसडीएम तन्मय वर्मा ने कुबेरेश्वर धाम पहुंचकर आगामी फरवरी माह में आयोजित होने वाली शिव महापुराण कथा के आयोजन की व्यवस्थाएं के संबंध में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पार्किंग स्थल सहित सभी जगहों का निरीक्षण किया और आयोजन की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पहले सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कथा के दौरान पेयजल, बिजली, साफ सफाई, अस्थाई शौचालय, पार्किंग, हेल्थ कैम्प, आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, कन्ट्रोल रूम, सहायता केंद्र, मार्ग मरम्मत सहित अन्य व्यवस्थाएं सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की अत्यंत भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए शहर के मुख्य स्थल जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं अन्य पहुंच मार्गों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आयोजन स्थल एवं आसपास कंट्रोल रूम स्थापित करने एवं सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि हाईवे पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए डाइवर्जन रूट पर बेरिकेटस लगाये जायें। इसके साथ ही उन्होंने अन्य सभी व्यवस्थाओं के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीएसपी डॉ. अभिनंदना शर्मा, समीर शुक्ला सहित अन्य अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।