Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीविशेषसीहोर

पंचायत चुनाव का द्वितीय चरण: प्रचार थमा, अब दो दिनों तक बटेंगे जमकर उपहार-शराब

- चुनाव मैदान में उतरेे प्रत्याशियोें ने बनाया चुनाव कोे प्रतिष्ठा का प्रश्न, हर स्तर से चुनाव जीतनेे की तैयारी

सीहोेर। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार बुधवार शाम को 5 बजेे थम गया। दूसरे चरण के लिए एक जुलाई को मतदान होगा। इसमें नसरूल्लागंज एवं इछावर विकासखंड की ग्राम पंचायतोें मेें वोट डाले जाएंगे। चुनाव प्रचार थमनेे के बाद अब प्रत्याशी जहां सामाजिक एवं घर-घर जाकर अपनी चुनावी रणनीति तय करेंगे तो वहीं अब दोे दिनोें तक जमकर शराब एवं उपहार भी बांटेे जाएंगे। दरअसल चुनाव मैैदान में उतरे प्रत्याशियों ने चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है। इस बार चुनाव में मुद्दे कम सामने आए हैं, लेकिन प्रत्याशियोें ने अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न ज्यादा बना लिया है। यही कारण है कि चुनाव जीतनेे के लिए हर स्तर की तैयारियां उन्होंने की है। हालांकि जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा इस पर पैनी नजर रखी जा रही है। रेहटी तहसीलदार केएल तिलवारी एवं रेहटी थाना प्रभारी अरविंद कुमरेे नेे देर रात तक ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करके स्थिति पर नजर रखी एवं लोगों को समझाईश भी दी। तहसीलदार एवं थाना प्रभारी ने मतदाताओं को किसी के भी बहकावे में न आकर मतदान करनेे की अपील की है।
अंतिम चरणों में चुनावी तैयारियां-
नसरूल्लागंज विकासखंड के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्यों के तीन वार्ड 15, 16 और 17 हैं तो वहीं जनपद पंचायत के 25 वार्डों सहित 101 ग्राम पंचायतोें में मतदान होगा। इसके लिए चुनावी तैयारियां भी अंतिम चरणों में हैैं। चुनावी तैयारियोें का जायजा लेने के लिए जहां एक दिन पहले कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक दौरा कर चुके हैैं तोे वहीं एसडीएम, तहसीलदार भी लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करके चुनाव की तैयारियां देख रहे हैैं।
इनमें होगा मुख्य मुकाबला-
जिला पंचायत सदस्यों के तीनी वार्डों में इस बार कई दिग्गज नेता चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। चुनाव मैदान में उतरेे प्रत्याशियों ने इस बार चुनाव में मुद्दों पर कम बात की है, लेकिन खुद की उपलब्धियों का बखान जमकर हुआ है। यही कारण हैै कि चुनाव भी प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है। नसरूल्लागंज विकासखंड के तहत वार्ड क्रमांक 15 में बलराम श्रीराम, विजेन्द्र उईके, हरिओम परतें, रमेशचन्द्र बारेला, वार्ड क्रमांक 16 में इशमा, जलज यदुराज सिंह चौहान, मंजू बाई यादव ऐरी, जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 17 में ममता कीर, मनीता राजपूत, मोनिका संजय शर्मा, अहीर प्रतिभा उमाशंकर, शिखा पुनीत यादव, सुरेखा राजकुमार यदुवंशी और उमा ओम पटेल मैदान में हैं।
अधिकारियोें नेे किया देर रात तक दौरा-
चुनाव कोई भी होे। चुनाव के दौरान ग्रामीण क्षेेत्रोें में सबसे ज्यादा चलन शराब बांटने का होता है। इसके अलावा पैसा एवं उपहार भी बांटे जातेे हैैं, लेकिन सबसेे ज्यादा शराब बांटने का काम किया जाता है। शराब मतदान सेे एक-दो दिन पहले से बंटना शुरू हो जाती है, लेकिन इस बार पुलिस प्रशासन लगातार इस पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। यही कारण है कि बुधवार को चुनाव प्रचार थमनेे के बाद रेहटी तहसीलदार केएल तिलवारी एवं रेहटी थाना प्रभारी अरविंद कुमरे ने टीम केे साथ देर रात तक ग्रामीण क्षेत्रोें का दौरा किया एवं लोगोें कोे समझाईश दी कि वे अपनी वोट किसी के बहकावे में आकर नहीं करेें। वोट उसे ही दें जिसेे वेे देेना चाहतेे हैैं। अधिकारियोें नेे यह भी कहा कि किसी भी लालच में आकर मतदान नहीं करें।
इधर घोषित हुआ मतदान दिवस शुष्क
त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन शांतिपूर्ण तथा शालीन वातावरण में निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र मोहन ठाकुर ने जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत पंचायत निर्वाचन के 5 किलोमीटर के दायरे में समस्त शराब की दुकानें मतदान के समाप्त होने के समय से 48 घंटे पूर्व से बंद रखे जाने के आदेश दिए हैं। इस अवधि में शराब के क्रय-विक्रय पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए गए हैं। जनपद पंचायत अथवा जिला पंचायत के सदस्य के निर्वाचन के मामले में संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली प्रत्येक ग्राम पंचायत की भौगोलिक सीमा की परिधि में शराब की सभी दुकानें बंद रखी जाएंगी। जिन ग्राम पंचायतों में आम निर्वाचन संपन्न होना है, उन ग्राम पंचायतों की सीमा से 5 किलोमीटर की अवधि में आने वाली समस्त शराब की दुकानें भी बंद रखी जाएंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button