Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

Sehore News : जिले में सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर भर्ती शिविर प्रारंभ, जनपद पंचायत बुदनी में होगी भर्ती

सीहोर. भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और एसआईएस के संयुक्त तत्वाधान में जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के शिक्षित बेरोजगारों को सुरक्षा गार्ड तथा सुपरवाइजर के पद पर भर्ती करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। भर्ती प्रक्रिया सभी जनपदों में पंचायतवार आयोजित की जाएगी। भर्ती 23 अगस्त को जनपद पंचायत बुदनी, 24 अगस्त को ग्राम पंचायत परिसर जेत (बुदनी), 25 अगस्त को जनपद पंचायत इछावर, 26 अगस्त को जनपद पंचायत नसरुल्लागंज तथा 27 अगस्त को पॉलिटेक्निक कॉलेज सीहोर में की जाएगी। भर्ती का समय प्रातः 10:30 बजे से 4:00 बजे तक सुनिश्चित किया गया है। रीजनल ट्रेनिंग सेंटर नीमच के भर्ती अधिकारी शिवपाल सिंह सोनगरा स्वयं उपस्थित होकर जनपद स्तर पर भर्ती की प्रक्रिया सम्पन्न कराएंगे। सुरक्षा गार्ड के लिए आवेदकों की योग्यता दसवीं पास, लंबाई 168 सेंटीमीटर से ज्यादा, वजन 56 से 90 किलो, सीना 80 से 85 सेंटीमीटर, आयु 21 से 37 वर्ष तथा सुपरवाइजर के लिए आवेदक की योग्यता 12 वीं पास, लम्बाई 170 सेंटीमीटर, वजन 60 से 99 किलो होना अनिवार्य है।

चयनित अभ्यार्थियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात स्थाई रोजगार प्रदान किया जाएगा। सुरक्षा जवान का वेतन 12 से 15 हजार एवं सुरक्षा सुपरवाइजर का वेतन 15 से 18 हजार मासिक मानदेय होगा। साथ ही पीएफ, ईएसआई, ग्रेजुएटी, बोनस, मेडिकल की सुविधा, इंश्योरेंस, सालाना वेतन वृद्धि, दुर्घटना, बीमा, आवास एवं मेस की सुविधा दी जाएगी। प्रशिक्षण के बाद अभ्यर्थियों को भारत सरकार के ऐतिहासिक स्थल एवं औद्योगिक क्षेत्र मल्टीनेशनल क्षेत्र में स्थाई नियुक्ति दी जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेज (चयनित अभ्यार्थी के लिए 350 रुपए फार्म) लेकर निर्धारित तिथियों में उपस्थित हो। भर्ती मे अन्य ब्लॉक के अभ्यर्थी भी शामिल हो सकते है। अधिक जानकारी के लिए 7582940021 पर तथा वेबसाइट www.ssciindia.com पर सपंर्क करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button