400 पदों पर सुरक्षा जवानों एवं 50 पदों पर होगी सुपरवाईजर की भर्ती, जानिए कब लगेगा शिविर, कहां होगी तैनाती

सीहोर। युवाओं को रोजगार देने के लिए सीहोर जिले में शिविर लगाया जाएगा। सीहोर जिले में 400 पदों पर सुरक्षा जवानों एवं 50 पदों पर सुपरवाईजर की भर्ती की जाएगी। भारत सरकार के कंपनी एक्ट-1956 के तहत पंजीकृत एवं पसारा एक्ट-2005 के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बेरोजगार नवयुवकों को सुरक्षा जवानों एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर भर्ती के लिए 14 एवं 15 जून को जनपद पंचायत परिसर सीहोर में र्भी शिविर आयोजित किया गया है। शिविर सुबह 10.30 बजे से 4 बजे तक सुरक्षा जवानों एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर भर्ती के लिए चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। भर्ती संबंधी जानकारी भर्ती अधिकारी के मो. 8707068519 पर ली जा सकती है। सुरक्षा जवानों के 400 पद एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के 50 पदों के लिए भर्ती की जाएगी, जिसका भर्ती स्थल पर ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
ये लगेंगे दस्तावेज-
जिला परियोजना प्रबंधक मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन दिनेश बरफा ने बताया कि सुरक्षा जवानों एवं सुरक्षा सुपरवाईजर की भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया स्थल पर जो दस्तावेज लगेंगे वे ये हैं।
– शैक्षणिक योग्यता 10वीं अंक सूची,
– आधार कार्ड,
– 2 पासपोर्ट फोटो
– सुरक्षा जवान के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण, ऊचाई 167.5 सेमी,
– सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए 12वीं उत्तीर्ण ऊचाई 170, वजन 56 से 90 किलो, सीना 80-85 सेमी, आयु 21 से 35 वर्ष होनी चाहिए।
साथ ही शारीरिक रूप से स्वच्छ एवं फिजिकल फिट होना चाहिए। चयनित अभ्यार्थियों को सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत 65 वर्ष की आयु तक स्थाई रोजगार प्रदान किया जाएगा।
इतना मिलेगा वेतन-
सुरक्षा जवान को 12 हजार से 18 हजार रूपए प्रतिमाह एवं सुरक्षा सुपरवाईजर को 15 हजार से 22 हजार हजार रूपए तक मासिक मानदेय मिलेगा। पीएफ ईएसआईसी, ग्रेच्युटी, बोनस, मेडिकल की सुविधा, इन्श्योरेंस, सालाना वेतनवृद्धि, प्रमोशन, दुर्घटना बीमा, आवास एवं मैस आदि की सुविधा दी जाएगी।
यहां होगी जवानों एवं सुपरवाईजर की तैनाती-
प्रशिक्षण के बाद भारत सरकार के एतिहासिक स्मारकों जैसे -लालकिला दिल्ली, आगरा, भोपाल इंडस्ट्री एरिया, ग्वालियर इंडस्ट्री एरिया, ताजमहल आगरा, जयपुर मेट्रो, सोहना रोड इंडस्ट्रियल एरिया गुड़गांव, भरतपुर डिप किला, हौंडा कंपनी गुडगांव, दिल्ली मेट्रो , एम्स हॉस्पिटल दिल्ली, फतेहपुर सीकरी दरगाह आगरा, कुतुब मीनार दिल्ली, मारुति सुजुकी मानेसर गुड़गांव, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट दिल्ली, बांके बिहारी मंदिर मथुरा, अक्षर पात्र मथुरा, यमुना एक्सप्रेस दिल्ली आगरा टोल टैक्स, मेट्रो आगरा, जेवर एयरपोर्ट, का किला एवं बैंकों व प्रतिष्ठान, उद्योग संस्थानों एवं मल्टीनेशनल क्षेत्रों में रोजगार मुहैया कराया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति अपने मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित हो वे और भर्ती संबंधित जानकारी www.ssciindia.com  या कमांडेंट कार्यालय कमांडेंट ऑफिस से 8707068519, पर भी ली जा सकती हैं।

Exit mobile version