
नलखेड़ा। जिनके दरबार में हजारों-लाखों श्रद्धालु पहुंचकर अर्जी लगाते हैैं वे अब खुद अपनी अर्जी लगाने के लिए मां बगलामुखी के दरबार में पहुंचे। दरअसल बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब 2.30 बजे विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर नलखेड़ा पहुंचे। वे वहां पर काफी देर तक रुके और मां बगलामुखी के दर्शन करने के बाद मंदिर प्रांगण में ही हवन भी किया। यहां काफी देर तक उन्होंने हवन-पूजन किया। बताया जा रहा है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री आगर होकर नलखेड़ा पहुंचे थे।