सीहोर : अंधी रफ्तार एम्बुलेंस ने ली बाइक सवार पति-पत्नी की जान
सीहोर : अंधी रफ्तार एम्बुलेंस ने ली बाइक सवार पति-पत्नी की जान

सीहोर। सीहोर और पचामा के बीच राजपूत ढाबा के पास भोपाल से सीहोर आ रही अंधी रफ्तार एंबुलेंस ने बाइक सवार महिला-पुरुष की जान ले ली। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एंबुलेंस इतनी तेज रफ्तार में थी कि वह सड़क से लगभग 3 फीट हवा में उड़ते हुए सड़क किनारे लगे नीलगिरी के पेड़ पर टकराई और उसके बाद पलट गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल पूरी तरह से पिचक गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम एवं एंबुलेंस मौके पर पहुंची और महिला-पुरुष सहित एंबुलेंस में सवार घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बाइक सवार महिला-पुरुष सीहोर से पचामा जा रहे थे। वे पचामा निवासी बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार सीहोर भोपाल मार्ग पर ग्राम थूनां पचामा के नजदीक राजपूत ढाबे के पास बुधवार को करीब 11 बजे एम्बूलेंस और बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार पुरूष और महिला की मौत हो गई है। अभी इनकी पहचान नहीं हुई है, लेकिन अपुष्ट सूत्र बता रहे हैं कि मृतकों के नाम मुकेश और रीना है। यह भी जानकारी है कि एम्बूलेंस भोपाल से सीहोर की तरफ आ रही थी जिसमें तीन लोग सवार थे ये तीनों लोग घायल हो गए हैं। इस संबंध में सीएसपी निरन्जन राजपूत ने बताया कि भोपाल से सीहोर आ रही मां पिताम्बरा अस्पताल सीहोर की एम्बूलेंस और बाइक के बीच टक्कर हुई है, जिसमें एक महिला और पुरूष की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग घायल हैं।