
सीहोर। सीहोर और पचामा के बीच राजपूत ढाबा के पास भोपाल से सीहोर आ रही अंधी रफ्तार एंबुलेंस ने बाइक सवार महिला-पुरुष की जान ले ली। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एंबुलेंस इतनी तेज रफ्तार में थी कि वह सड़क से लगभग 3 फीट हवा में उड़ते हुए सड़क किनारे लगे नीलगिरी के पेड़ पर टकराई और उसके बाद पलट गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल पूरी तरह से पिचक गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम एवं एंबुलेंस मौके पर पहुंची और महिला-पुरुष सहित एंबुलेंस में सवार घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बाइक सवार महिला-पुरुष सीहोर से पचामा जा रहे थे। वे पचामा निवासी बताए जा रहे हैं।