Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

सीहोर : चुनावी मोड में प्रशासन, नवागत एसपी ने पद्भार संभालते ली अफसरों की बैठक, किए तबादले

सीहोर। जिले के बुधनी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर आचार संहिता लग चुकी है। इसके ही जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन भी चुनावी मोड में आ गए हैं। इससे पहले जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने एसपी कार्यालय पहुंचकर अपना पद्भार ग्रहण किया। इसके बाद उन्होंने सीहोर जिले के सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। इसके बाद चुनाव को लेकर हुई बैठकों में भी शामिल हुए। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव के दृष्टिगत जिले के पुलिस कर्मियों को इधर से उधर भी किया है।
एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने पदभार ग्रहण करने के बाद जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों की बैठक बुलाई। बैठक में उन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसडीओपी आकाश अमलकर (आष्टा), शशांक गुर्जर (बुदनी), दीपक कपूर (भैरुंदा-इछावर), थाना प्रभारी रविन्द्र यादव (आष्टा), निरीक्षक नीता देअरवाल और निरीक्षक कमल सिंह मंडलोई भी मौजूद रहे।
11 पुलिसकर्मियों के किए तबादले –
नवागत पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने 11 पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इनमें अधिकतर विधानसभा क्षेत्र बुधनी के हैं। जानकारी के अनुसार अधिकारी और कर्मचारियों को आगामी विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए अस्थाई रूप से तत्काल प्रभाव से पदस्थ किया है। जिन अधिकारियों को पदस्थ किया है। उनमें उप निरीक्षक पूनम राय को शाहगंज से थाना कोतवाली, बाबूलाल मालवीय को शाहगंज से जावर, राजेंद्र गौड़ को शाहगंज से कोतवाली, राजकुमार यादव को थाना आष्टा, श्याम कुमार को भैरूंदा से थाना कोतवाली, राजेश मालवीय को बुधनी से आष्टा, दिनेश यादव को चौकी प्रभारी बकतरा, लोकेश सोलंकी को थाना कोतवाली से भैरूंदा, किरण सिंह को थाना कोतवाली से शाहगंज, मेहताब वासगे को कोतवाली से लाड़कुई और सहायक उप निरीक्षक जय नारायण शर्मा को शाहगंज से भैरूंदा पदस्थ किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button