सीहोर : 5 साल की उम्र में धूम मचा रहा है आद्विक जायसवाल
सीहोर : 5 साल की उम्र में धूम मचा रहा है आद्विक जायसवाल

सीहोर। जिस उम्र में बच्चे चलना-बोलना सीखते हैं, जो उम्र बच्चों के लिए खेलने की होती है उस उम्र में सीहोर का आद्विक जायसवाल विज्ञापन की दुनिया में धूम मचा रहा है। दरअसल समाजसेवी प्रदीप राय का नाती एवं सनी राय का भांजा एक प्रतिभा के रूप में उभरकर सामने आया है। अभी वह सिर्फ पांच साल का है। इस नन्ही सी उम्र में उसकी अदाकारी की जितनी तारीफ की जाए वह कम ही है। हाल ही में इस नन्हें बालक आद्विक जायसवाल ने डेटॉल का विज्ञापन कर सभी को आश्चर्य में डाल दिया है। उसकी अद्भुत अदा एवं विज्ञापन की कला की सभी सराहना कर रहे हैं उसकी विज्ञापन रूपी अदाओं को देखकर अन्य कंपनियां भी उसको विज्ञापन के लिए आॅफर करने लगी हैं। इस नन्हें से बालक आद्विक ने टीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल अगर तुम ना होते मैं हीरो की बाल भूमिका अदा कर कई लोगों का दिल जीत लिया है। उसकी इस कम उम्र में विज्ञापन एवं सीरियल के प्रति बढ़ती रुचि एवं अदा के हजारों लोग कायल हो चुके हैं। इस बात का गर्व संपूर्ण सीहोर शहर को तो है ही साथ ही इंदौर वासी भी इस प्रतिभा की प्रशंसा करते नहीं चूक रहे हैं। सीहोर की बेटी एवं इंदौर की बहू साक्षी जायसवाल एवं आद्विक जायसवाल के पिता तुषार जायसवाल को भी अपने छोटे से बेटे पर काफी गर्व है। आद्विक के पिता तुषार जायसवाल एवं माता साक्षी जायसवाल चाहते हैं कि बेटा हमारा उच्च शिक्षा प्राप्त करें उनकी रुचि अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा दिलाना है न कि आधुनिक ग्लैमर में उतारना।