सीहोर : नर्मदा किनारे बसे गांवों में अलर्ट, 8 युवक शाहगंज के वॉटर फाल में फंसे
प्रशासन ने संभाला जमीनी मोर्चा

सीहोर। लगातार बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बनने लगे हैं। नर्मदा किनारे बसे गांवों में प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने निर्देश दिए हैं कि ऐसे गांव जो बाढ़ संभावित हैं वहां से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाए। कलेक्टर ने लोगों से अपील भी की है कि वे पानी में डूबी हुई पुल एवं पुलिया पार नहीं करें। इधर सीहोर के शाहगंज के जंगल में अमरगढ़ जलप्रपात पर पिकनिक मनाने आए भोपाल के 8 युवक वाटर फॉल में फंस गए हैं। रात को युवकों ने डायल 100 पर सूचना दी। शाहगंज थाना पुलिस युवकों के रेस्क्यू में जुटी है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी जमीनी मोर्चा संभाल लिया है। बुदनी एसडीएम राधेश्याम बघेल ने भी रात में बुदनी के नर्मदा घाट पर पहुंचकर स्थितियां देखीं।
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिला प्रशासन तथा पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नागरिकों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए आगामी समय में बाढ़ प्रभावित एवं जलभराव वाले संभावित स्थानों/ ग्रामों के नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की व्यवस्था करें। साथ ही उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि लगातार हो रही वर्षा के कारण जिन पुल, पुलिया, रपटों के ऊपर पर पानी बह रहा हो, उन्हें पार नहीं करें। उन्होंने नागरिकों से यह भी अपील की है कि बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले तथा उन मार्गों से नहीं जाएं जिनकी नदी-नालों पर बने पुलों पर पानी बह रहा हो।
कलेक्टर ने घोषित किया दो दिनों का अवकाश-
प्रदेशभर सहित जिलेभर में हो रही भारी बारिश के चलते कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिलेभर के सभी स्कूलों में दो दिनों का अवकाश घोषित किया है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के निर्देश पर जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र अनिल कुमार श्रीवास्तव द्वारा जारी आदेश में जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, नवोदय, केंद्रीय, सीबीएससी से संबंधित सभी प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूलों में 16 एवं 17 अगस्त का अवकाश घोषित किया गया है।