सीहोर। लब्ध प्रतिष्ठित पत्रकार स्व. श्री अंबादत्त भारतीय स्मृति सम्मान समारोह रविवार को सीहोर के रुकमणी गार्डन में सुबह 11.30 बजे से आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए अंबादत्त भारतीय स्मृति संग्रहालय एवं शोध संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष रघुवरदयाल गोहिया ने बताया कि इस वर्ष स्व. भारतीयजी की नवम पुण्य तिथि पर समारोह में राजधानी भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार शरद द्विवेदी को राष्ट्रीय स्तरीय, राजगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार भानु ठाकुर को राज्य स्तरीय और सीहोर के वरिष्ठ पत्रकार सुमित शर्मा को जिला स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
समारोह में जिला पंचायत के अध्यक्ष गोपाल इंजीनियर मुख्य अतिथि, भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र सिंह, सीहोर विधायक सुदेश राय, पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रिंस राठौर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलबीर तोमर, जिला पंचायत सदस्य शशांक सक्सेना, वरिष्ठ पत्रकार मनोज अग्रवाल भोपाल, भोपाल के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. जयप्रकाश पालीवाल तथा जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश राय को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। श्री गोहिया ने सभी पत्रकार साथियों, बुद्धिजीवियों, साहित्यकारों और नागरिकों से उक्त समारोह में उपस्थित होने की अपील की है।