
सीहोर। 14 सूत्रीय मांगों को लेेकर आशा, ऊषा, आशा सहयोगी संयुक्त मोर्चा द्वारा फिर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की गई है। सीहोर में भी जिलाध्यक्ष चिंता चौहान के नेतृत्व में आशा, ऊषा, आशा सहयोगी स्थानीय सीएचएमओ कार्यालय के समक्ष हड़ताल कर रही हैं। आशा, ऊषा, आशा सहयोगियों की मांग है कि मिशन संचालक, एनएचएम मध्यप्रदेश द्वारा 24 जून 2021 को दिए गए निर्णय को लागू कर आशा को 10 हजार रूपए एवं पर्यवेक्षकों को 15 हजार रूपए निश्चित वेतन दिया जाए। उसे उपभोठा मूल्य सूचकांक से जोड़ा जाए। आशा, ऊषा, आशा पर्यवेक्षकों को कर्मचारी के रूप में नियमित किया जाए, तब तक न्यूनतम वेतन, भविष्य निधि ईएसआई ग्रेच्युटी, पेंशन सहित सामाजिक सुरक्षा लाभ दिया जाए। न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपए निर्धारित किया जााए। आशाओं की प्रोत्साहन राशि के भुगतान में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। प्रोत्साहन राशि में अनुचित कटौती न की जाए। प्रत्येक आशा से अब तक काटी गई सभी राशियों का एरियर सहित भुगतान किया जाए। आशाओं के द्वारा की गई कोविड वैक्सीनेशन ड्यूटी, डीपीटी बूस्टर वैक्सीन, एनसीडी सर्वे, परिवार नियोजन, निर्वाचन को रोका कार्य सहित सभी कामों का बकाया प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाए। प्रत्येक माह की 5 तारीख को आशा एवं पर्यवेक्षकों का भुगतान सुनिश्चित किए जाने हेतु ठोस उपाय किया जाए। आशाओं से बंधुआ मजदूरों जैसे व्यवहार को रोका जाए। आशा एवं पर्यवेक्षकों के लिए विभाग द्वारा निर्धारित कार्य के अलावा अन्य कार्य नहीं कराया जाए। आशाओं की सभी बैठकों एवं पर्यवेक्षकों के वास्तविक यात्रा व्यय का भुगतान किया जाए। आशा एवं पर्यवेक्षकों को वेतन सहित 20 आकस्मिक अवकाश दिया जाए एवं मेडिकल लीव का ठोस नियम बनाया जाए। आशा एवं पर्यवेक्षकों को शासन के कुशल श्रेणी के न्यूनतम वेतन की दर पर 6 माह का मातृत्व अवकाश एवं अन्य सुविधाएं दी जाए। बिना किसी जांच के आशाओं की सेवा समाप्ति पर तुरंत रोक लगाई जाए। विगत एक वर्ष में निष्क्रिय आशा बताकर आशाओं की सेवा समाप्ति की जांच कराई जाए एवं जबरन अनुचित तरीके से सेवा समाप्त की गई सभी सक्रिय आशाओं को बहाल किया जाए। पेंशन एवं सेवानिवृत्त लाभ लागू किए बिना आशा एवं पर्यवेक्षकों को सेवानिवृत्त न किया जाए। इसी तरह की कई अन्य मांगें भी हैं। हड़ताल पर उपस्थित महिलाओं में प्रमुख रूप से चिंता चौहान जिला अध्यक्ष, भूरी बी, सीमा सोलंकी, रीना राठौर, रेख विश्वकर्मा, सरीता राठौर, शहजहा खान, फिरोज बी, मीना मालवीय, जाया, भूरी मालवीय, रेशम, सुमन, सपना, संगीता नागर, सावित्री, सुलोचना, लक्ष्मी ठाकुर, शीला शर्मा, हेमलता, मनीषा, बबीता, नीशा व्यास, रूकमणी, चांद बानो, सरीता प्रजापति, गोदावरी, संगीता, सुनिता वर्मा, अरूणा, अर्चना, सुनिता ताम्रकार, सरीता ठाकुर, सीमा गुर्जर आदि। अध्यक्ष चिंता चौहान ने बताया कि हमारी मांगों को लेकर मंगलवार को हड़ताल स्थल से रैली निकालकर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा जाएगा।