सीहोर विधानसभा : चल रहे बयानों के तीर, किए जा रहे विकास के वादे
भाजपा, कांग्रेस, बसपा सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने झोंकी चुनाव प्रचार में ताकत
सीहोर। सीहोर विधानसभा में इस समय चुनाव प्रचार जोरों पर है। भाजपा, कांग्रेस, बसपा सहित अन्य दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी चुनाव प्रचार में ताकत झोेंक दी है। सुबह से लेकर देेर रात तक चुनाव प्रचार किया जा रहा है, जनसंपर्क किया जा रहा है। इस दौरान जहां बयानों के तीर चलाए जा रहे हैं तो वहीं विकास केे वादे भी किए जा रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी शशांक सक्सेना दावा कर रहे हैैं कि कमलनाथ की सरकार आने के बाद प्रदेश में करोड़ों का निवेश आएगा तो भाजपा प्रत्याशी सुदेश राय विकास कार्यों की बातें कह रहे हैं। बसपा प्रत्याशी भी जीत केे बाद विकास कार्यों का आश्वासन दे रहे हैं। निर्दलीय भी तमाम वादेे-दावे करके वोट जुगाड़ने की कवायद कर रहे हैं।
कमलनाथ लाएंगे प्रदेश में पांच लाख करोड़ के निवेश: शशांक सक्सेना
कांग्रेस प्रत्याशी शशांक सक्सेना ने सीहोर के मुख्य बाजारों में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान अनेकों स्थानों पर उनका व्यापारियों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया और अपना समर्थन दिया। कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी जनसंपर्क में उपस्थित रहे। अटल चौक से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार से होते हुए कोतवाली से गांधी रोड, चरखा लाईन, बडा़ बाजार, सर्राफा बाजार, खजांची लाईन, मुकेरी लाईन में शशांक सक्सेना ने घर-घर जाकर लोगों से आर्शीवाद लिया। शशांक सक्सेना ने कहा कि आज भाजपा सरकार में व्यापारी वर्ग पीड़ित है। भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकारें व्यापारियों के साथ लूट खसोट करने में लगी हुई हैं। भाजपा सरकार में उद्योग, धंधे और कारोबार की कमर टूटी है। व्यापारियों पर भारी भरकम टैक्स लाद दिए गए हैं। पहले नोटबंदी, जीएसटी और फिर कोरोना काल में व्यापार को नुकसान हुआ। आज व्यापारियों में भय का माहौल है। नोटबंदी में छोटे और मछोले उद्योग बर्बाद हो गए। उन्होेंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। कमलनाथ प्रदेश में पांच लाख करोड़ के निवेश लाएंगे। एक हजार नई औद्योगिक ईकाइयां स्थापित की जाएंगी। युवाओं को उद्योगपति बनाने के लिए नई स्टार्टअप नीति लागू की जाएगी। पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश सक्सेना ने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर व्यापारियों का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाएगा। भाजपा अनाश्यक कार्रवाई व्यापारियों पर करती है और अफसर उन्हें डराकर घूसखोरी कर रहे हैं। कांग्रेस सरकार में व्यापारियों से लिए अच्छा माहौल निर्मित होगा। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डा बलवीर तोमर भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में बडे उद्योगपतियों का कर्ज माफ हुआ कई बैंकों का कर्ज लेकर भाग गए लेकिन कोरोना में बर्बाद हुए छोटे व्यापारियों का कर्ज माफ नहीं किया गया सरकार ने उन्हें कोई आर्थिक सहायता उपलब्ध नहीं कराई। राहत देने की बजाय व्यापारियों पर कई टेक्स लगाए जा रहे हैं। शशांक सक्सेना ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर प्रदेश में निवेश का माहौल बनेगा। छोटे, मछोले व्यापारियों को अनावश्यक टेक्टसों से राहत मिलेगी।
जो वादे किए, उन्हें पूरा किया है और आगे भी करेंगे: सुदेश राय
सीहोर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विधायक सुदेश राय ने रविवार को भाजपा के पदाधिकारियों और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ शहर के गंज सहित अन्य स्थानों पर जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जो वादे किए प्रदेश सरकार ने उसको पूरा किया है। आगे भी जो वादे कर रहे हैं। उन्हें भी पूरा किया जाएगा। शहर में सड़कों का निर्माण किया गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य सुविधा भी बढ़ाने के लिए सरकार ने संजीवनी क्लीनिक का निर्माण किया है। नगर पालिका की भाजपा परिषद के द्वारा शहर को महानगर की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और सभी ने भरोसा दिलाया है कि वह सिर्फ भाजपा को ही अपना मत देंगे। भाजपा ने उनके लिए अनेक जन कल्याणकारी योजना चलाई है। आज लाडली बहन योजना से महिला सशक्त हुई है वही वृद्धावस्था पेंशन भी बढ़ा दी गई है। कुल मिलाकर भाजपा सरकार ने लोगों का जीवन स्तर को सुधारा है। भाजपा की सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को अपना अमूल्य वोट देकर विजयी बनाएं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपका मान और सम्मान में कोई कसर नहीं छोडूंगा। रविवार को भाजपा प्रत्याशी श्री राय ने अपने जनसंपर्क की शुरूआत आराकश चौराहे से की, वहीं शीतला माता मंदिर, प्रेम पहलवान के घर, फारेस्ट कालोनी, मंगल भवन दुर्गा कालोनी, सांई बाबा मंदिर अर्जुन राठौर के घर, राठौर चौराहा, राठौर धर्मशाला, कुम्हार मोहल्ला, छोटी ग्वाल टोली चौराहा, माता मंदिर, अंबेडकर पार्क रविदास मंदिर आदि में सघन जनसंपर्क किया। भाजपा प्रत्याशी विधायक सुदेश राय को विजई बनाने के लिए भाजपा के छोटे से लेकर बड़े कार्यकर्ता पूरे मन से प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं और उन्होंने संकल्प लिया है कि वह भाजपा को भारी मतों से विजय श्री दिलवाएंगे।
जनता का आशीर्वाद मिला तो क्षेत्र में होंगे अभूतपूर्व विकास कार्य: कमलेश दोहरे
सीहोर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी कमलेश दोहरे भी जनसंपर्क करके मतदाताओें से वोट देने की अपील कर रहे हैं। इस दौरान वे विकास कार्यों को लेकर बातेें कह रहे हैं। वे जहां भाजपा, कांग्रेस की सरकारों को कोस रहे हैैं तो वहीं बसपा के आने पर विकास कार्योें की सौगातेें देने की बात कह रहे हैं। रविवार को कमलेश दोहरे ने सीहोर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तिनोनिया, गुंदी, सांकला, छतरपुर, मोतीपुरा, चरनाल, मरेठी, भरूपुरा, पीलूखेड़ी, भोजाखेड़ी, गोपालपुरा, पडिय़ाला, बमूलिया सहित सीहोर नगर के वार्ड क्रमांक 11 में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान सभी समाज वर्ग के वरिष्ठजन मतदाताओं का भरपूर आशीर्वाद एवं युवा वर्ग का स्नेह प्राप्त किया। इस अवसर पर कमलेश दोहरे ने सभी वरिष्ठजनों के चरण स्पर्श करते हुए कहा कि एकता भाईचारे को बनाए रखने के लिए धर्म जाति के नाम पर राजनीतिक रोटी सेंक रही पार्टियों का त्याग करते हुए ऐसी पार्टी को चुने जो गरीब, पिछड़ों एवं किसानों के हित में कार्य करें। बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाए और आपके सामने सुनहरा विकल्प बसपा पार्टी है, जो केवल गरीब, पिछड़े लोगों का उत्थान करते हुए केवल विकास के मुद्दों पर ही कार्य करती है। इसी कारण बसपा पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित होकर चुनावी मैदान में हूं और मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि मुझे आपका आशीर्वाद व स्नेह मिल रहा है। इससे यह प्रतीत होता है कि आज का मतदाता जागरूक है और केवल भाईचारा के साथ रहकर विकास चाहता है। उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपका स्नेह व आशीर्वाद इसी तरह मुझ बना रहा तो क्षेत्र में चहुमुखी विकास होने के साथ ही मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी कि नर्मदा जल को क्षेत्र प्रत्येक घर व खेतों तक पाईप लाईन का जाल बिछाकर पानी पहुंचाया जाए और क्षेत्र में उद्योगों का निर्माण कराया जाए, ताकि युवाओं को अपने ही क्षेत्र में रोजगार मिले।
निर्दलीय प्रत्याशी भी मार रहे दम-
सीहोर विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. अकरम खान द्वारा चुनाव चिन्ह मिलते ही निरंतर ग्रामीण व नगर क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान किया जा रहा है। इसमें नगर व ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों का अभूतपूर्व जन समर्थन मिल रहा है। जनसम्पर्क अभियान की श्रंखला में रविवार को नगर के वार्ड क्रमांक 24 दुल्हा बादशाह कॉलोनी से लेकर कस्बा क्षेत्र के वार्ड क्रं. 30, 31, 32, 33, 34 के पुख्ता मस्जिद, पीली मस्जिद, बोहरा मस्जिद, तहसील चौराहा, शुगर फेक्ट्री टप्पर क्षेत्र में बड़ी संख्या में ढोल-ढमाकों के साथ प्रचार रथ के साथ बड़ी संख्या में नागरिकों ने हिस्सा लिया। विशेष तौर पर अल्पसंख्यक क्षेत्र में नागरिकों ने उनका हार-फूल माला पहनाकर व साफा बांधकर अनेकों जगह स्वागत किया। इस अवसर पर निर्दलीय प्रत्याशी डॉ.अकरम खान ने कहा कि नगर विकास सेवा संकल्प के साथ विधानसभा चुनाव लड़ रहा हूं। मेरी पहली प्राथमिकता नगर के बंद पड़े उद्योग धंधों को स्थापित कर युवाओं को रोजगार दिलाना है। बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए हर क्षेत्र में स्कूलों का निर्माण कराना एवं सभी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं नागरिकों को उपलब्ध हो यह मेरी प्राथमिकता में रहेगा। पूर्व व वर्तमान जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ अपने परिवार व व्यवसाय का विकास किया है। दल बदलकर सत्ता हासिल कर वंशवाद, परिवारवाद को बढ़ावा देने वाले प्रत्याशियों को सीहोर विधानसभा क्षेत्र की जनता को सबक सिखाने को तैयार है। पूर्व पार्षद रिजवान पठान, समाज सेवी मेहफूज बंटी, अमजद लाला व अन्य नेताओं ने भी नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगारिकगण व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
सीहोर विधानसभा में ये हैं प्रत्याशी-
क्र. प्रत्याशी-पार्टी चुनाव चिन्ह
1. सुदेश राय-भाजपा कमल
2. शशांक रमेश सक्सेना-कांग्रेस पंजा
3. कमलेश दोहरे-बसपा हाथी
4. अनुपमा तिवारी-राष्ट्रीय नवजागरण पार्टी फब्बारा
5. मोहम्मद अकरम कुरैशी-निर्दलीय कैंची
6. डॉ. अकरम खां-निर्दलीय बल्ला
7. आकाश-निर्दलीय रबर की मुहर
फैक्ट फाइल-
– सीहोर विधानसभा में मतदाता: 2,21,526
– पुरूष मतदाता: 1,12,755
– महिला मतदाता: 1,08,764
– अन्य मतदाता: 7
– जेण्डर रेशो: 965
– इपी रेशो: 62.49
– पीडब्ल्यूडी मतदाता: 4630
– 18-19 वर्ष के मतदाता: 10430
– 20-29 वर्ष के मतदाता: 60338
– 80 वर्ष से अधिक के मतदाता: 3088