Newsराजनीतिकविशेषसीहोर

सीहोर विधानसभा: भाजपा प्रत्याशी सुदेश राय के लिए सीएम शिवराज सिंह ने की सभा, बोले- जनता की सेवा ही हमारा लक्ष्य

कांग्रेस-बसपा भी लगा रही जोर

सीहोर। विधानसभा चुनाव को लेकर इस समय प्रचार-प्रसार जोरों पर है। भाजपा, कांग्रेस, बसपा सहित निर्दलीय प्रत्याशी भी दिन-रात चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। सीहोर विधानसभा में भी चुनाव का जोर एवं शोर दोनों ही है। सीहोर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी सुदेश राय के समर्थन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा को मोबाइल से ही संबोधित किया। वे तय समय से देरी से पहुंचे, लेकिन उनके इंतजार में सीहोर विधानसभा क्षेत्र के गांवों की जनता पलक-पावड़े बिछाए बैठी रही और सीएम के आने पर उनकी भव्य अगवानी भी की। सीएम शिवराज देर शाम सीहोर के श्यामपुर मेें पहुंचे। उन्होंने कहा कि मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं। मैं हमेशा कहता हूं कि मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है और यहां पर रहने वाली जनता ही मेरी भगवान है। मेरी बहनों 10 तारीख को इस बार धनतेरस से पहले ही तुम्हारे खाते में खुशियों की किस्त आ गई। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी श्री राय के समर्थन में सभा को संबोधित कर जनता से विजय का आशीर्वाद मांगा। सीएम ने कहा कि विश्वास है तो सब कुछ है और जनता का विश्वास भाजपा पर है। समाज के हर वर्ग की प्रगति के लिए हम संकल्पित हैं, इसलिए फिर भाजपा की सरकार बनेगी और विकास का यह सफर निरंतर चलता रहेगा। सीएम शिवराज ने जनसभा में कहा कि पैसा आत्मविश्वास देता है और सम्मान भी, मेरी बहनों, लाड़ली बहना योजना के रूप में मैंने तुम्हें पैसा नहीं, सम्मान दिया है। एक समय था, जब बेटा-बेटी में भेद किया जाता था। मैंने लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई, आज मध्यप्रदेश की धरती पर बेटियों का स्वागत किया जाता है, यहां जन्म लेने वाली हर बेटी लखपति होती है। मुख्यमंत्री मंच तक पहुंचने में लेट हो रहे थे, दूसरी तरफ आचार संहिता लागू होने से रात 10 बजे माइक बंद करने जरूरी थे, इसलिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मोबाइल से भाषण शुरू कर दिया। उसके बाद पहुंचे शिवराज ने भाजपा प्रत्याशी सुदेश राय सहित सभी के हाथ उठाकर भाजपा के समर्थन में जनता से आशीर्वाद लिया। इस मौके पर मंच पर बड़ी संख्या में भाजपा के जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी और सीहोर विधानसभा क्षेत्र की जनता उपस्थित थी। इस मौके पर विधायक सुदेश राय, सुनील शर्मा, दिनेश भार्गव, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, सीताराम यादव, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, वरिष्ठ भाजपा नेता सन्नी महाजन, कमलेश कटारे, समाजसेवी अखिलेश राय आदि शामिल थे। आभार मंडल अध्यक्ष दिनेश मेवाड़ा ने किया।
आपका एक-एक वोट क्षेत्र और प्रदेश का भविष्य तय करेगा-
सीहोर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विधायक सुदेश राय ने गुरुवार को सीहोर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक दर्जन से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की सरकार अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिससे सभी वर्ग के लोगों को लाभ मिल रहा है। आपका एक-एक वोट सीहोर विधानसभा और प्रदेश का भविष्य तय करेगा। गुरुवार को अपने जनसंपर्क की शुरूआत भाजपा प्रत्याशी विधायक सुदेश राय ने ग्राम तोरनिया से की। इस मौके पर बड़ी मात्रा में पुष्प वर्षा और आतिशबाजी से उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने छोटे-छोटे गांवों में जनता के मध्य पहुंचकर आशीर्वाद लिया। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने किसानों के हित में ही फैसले लिए हैं। चाहे अतिवृष्टि हो या फिर ओलावृष्टि हो, अगर फसलों को नुकसान पहुंचा है तब भाजपा सरकार ने आगे होकर किसानों के नुकसान की भरपाई की है। दस सालों में सीहोर विधानसभा की तस्वीर बदल गई है। भाजपा सरकार में विकास के लिए राशि की कोई कमी नहीं है। गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी ने तोरनिया, सतोरनिया, छापरी दोराहा, अतरालिया, झागरिया, जेतली, बराडीकला, बराड़ी खुर्द, खुशामदा, नातराखेड़ी और झरखेड़ा सहित अन्य ग्रामों में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क किया।

जनसेवा हमारा ध्येय, कुछ लोग बिजनेस बढ़ाने राजनीति में आए: शशांक सक्सेना
सीहोर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी शशांक सक्सेना ने गुरूवार को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लोधीपुरा, कुशलपुरा, उमरझिर, पटेरा, जुगराजपुरा, बाजारगांव, मुंगावली, देहरी, नाईहेडी, बरखेड़ाहसन, सुआखेड़ी का सघन जनसंपर्क किया। श्री सक्सेना कांग्रेसी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं व उनके समर्थकों के साथ गांव में घर-घर पहुंचकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इस दौरान क्षेत्रों में जगह-जगह ग्रामीणों ने उनका साफा बांधकर पुष्प मालाएं पहनाकर आत्मीय स्वागत किया। श्री सक्सेना ने कहा कि राजनीति में उनका ध्येय जनसेवा है। क्षेत्र के लोग परिवार के सदस्य हैं। मेरा परिवार राजनीति के माध्यम से लोगों की सेवा कर रहा है, जबकि कुछ लोगों ने अपने निजी लाभ के लिए यह क्षेत्र चुना है। कुछ जनप्रतिनिधि बिजनेस बढ़ाने के उदेश्य से राजनीति कर रहे हैं। श्री सक्सेना ने ग्रामीणों से कहा कि ग्रामीण भाजपा सरकार में किसान आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, कर्ज में फंसे हुए हैं। बिजली कंपनी की मनमानी पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौन रहते हैं। किसान के खेत से बिजली कंपनी के कर्मचारी मोटर ले जाते हैं, कुर्की करते हैं। किसानों पर विद्युत चोरी के झूठे मुकदमें दर्ज किए जाते हैं। किसानों की समस्याओं से उन्हें क्या लेना देना वह तो अपना व्यापार बढ़ाने में लगे हुए हैं। जमीनों पर कब्जे करने में लगे हुए हैं। किसानों की समस्या सुनने की उन्हें फुर्सत नहीं। उन्होंने कहा कि सक्सेना परिवार ने हमेशा किसान हित में कार्य किए हैं, उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ी है। कांग्रेस सरकार बनने पर किसी अफसर की हिम्मत नहीं होगी कि वह किसान के खेत में कदम रखे। सक्सेना परिवार यश सर की राजनीति नहीं करता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button