सीहोर। विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल चरम पर है। प्रत्याशी चाहे दीपावली हो या अन्य कोई त्यौहार पूरी तरह मैदान में ही डटे हुए हैं। सीहोर विधानसभा में भी ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिल रहा है। प्रत्याशियोें ने दीपावली केे दिन भी जनता के बीच ही गुजारा। अब भाजपा और कांग्रेस बड़े नेताओें के सहारे चुनावी नैय्या पार लगाने की जुगत में है। भाजपा प्रत्याशी सुदेश राय के लिए जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर विधानसभा में सभा को संबोधित किया तो वहीं अब कांग्रेस प्रत्याशी शशांक सक्सेेना के लिए पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी सभा करके माहौल बनाया। अब दोनोें दलों ने पूरी ताकत जनसंपर्क एवं चुनाव प्रचार-प्रसार में झोेंक दी है। इधर बहुजन समाज पार्टी से चुनावी मैदान में उतरे कमलेश दोहरे भी अकेले अपने दम पर किला लड़ा रहे हैं। वे भी दिन-रात जनसंपर्क एवं चुनाव प्रचार-प्रसार करनेे मेें जुटेे हुए हैं। उनके साथ ही उनके समर्थकोें एवं कार्यकर्ताओें का काफिला साथ घूम रहा है। अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों का भी प्रचार प्रसार जोर-शोर से जारी है।
कमलनाथ बोले- नौजवान कमीशन नहीं चाहता, वह तो मौका चाहता है
सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी शशांक सक्सेना के समर्थन में पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ग्राम श्यामपुर में विशाल जनसभा को संबोधित किया। सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। इससे पहले सीहोर केे श्यामपुर पहुंचे पीसीसी चीफ कमलनाथ का पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. बलवीर सिंह तोमर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जसपाल सिंह अरोरा और कांग्रेस प्रत्याशी शशांक सक्सेना ने उनकी भव्य अगवानी की। मंच पर कमलनाथ को संविधान निर्माता डा भीम राव अंबेडकर का चित्र और हनुमानजी की गदा स्मृति के रूप में भेंट किए गए। सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि शशांक सक्सेना आपका उम्मीदवार है, लेकिन मेरा प्रतिनिधि है और यहां के विकास की जिम्मेदारी केवल शशांक की नहीं होगी, कमलनाथ की भी होगी। शुगर फेक्टरी, वसूली, भष्टाचार या फिर जमीनों पर कब्जा आप लोग गवाह हैं। उन्होंने कहा कि आप भाजपा की गुलामी करना चाहते हैं या अपना भविष्य कमलनाथ के हाथ में छोड़ना चाहते हैं। हमारा उम्मीदवार नौजवान है और सेवा करने की इनकी चाह है। मैं देख रहा हूूं कि आज का नौजवान प्रदेश का निर्माण करेगा। आज के नौजवान में तड़प है। वह कमीशन नहीं चाहता वह कब्जा नहीं चाहता वह तो मौका चाहता है हाथों को काम चाहता है। उन्होंने कहा कि मुझे बड़ी चिंता होती है, क्योंकि प्रदेश की सबसे बड़ी चुनौती बेरोजगारी है। एक और नौजवान बेरोजगार है और शिवराज सिंह हर कस्बे में कहते हैं मैं डेढ लाख रोजगार दूंगा। मैं शिवराज से कहता हूं कि आप तो बैकलाग पद भर दीजिए। बेरोजगारी प्रदेश की सबसे बड़ी चुनौती है और मेरी सबसे बडी प्राथमिकता नौजवानों के भविष्य की है। कमलनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश को चौपट प्रदेश बना दिया। स्वास्थ्य सुविधा चौपट, शिक्षा चौपट, स्कूलों में शिक्षक नहीं, अस्पतालों में डाक्टर नहीं। किसानों को खाद नहीं। यह चौपट प्रदेश और देश में सबसे भ्रष्ट प्रदेश है। आज हर व्यक्ति भ्रष्टाचार का शिकार है। आज प्रदेश का हाल यह है कि पैसे दो लाभ लो, कमिशनखोरी, भ्रष्टाचार इस प्रदेश की पहचान बन गई है। भ्रष्टाचार की कीमत हमारे नौजवान चुका रहे हैं। कमलनाथ ने कहा कि यहा कोई निवेश लगाने को तैयार नहीं, क्योंकि यह सबसे भ्रष्ट प्रदेश है, कोई निवेश नहीं लगाता। जिसको केरल और तमिलनाडू में अपना सामान बेचना हो तो यह पंजाब, हरियाणा में अपना उद्योग लगाता है, क्योंकि यह भ्रष्ट प्रदेश है और किसी को मध्यप्रदेश पर विश्वास नहीं, ऐसे हाल भाजपा सरकार ने प्रदेश के कर दिए हैं। ऊपर की सहमति से यह भ्रष्टाचार चल रहा है। पूर्व विधायक रमेश सक्सेना ने कहा कि आप लोगों ने मेरे बीस साल का कार्यकाल देखा है एक भी अधिकारी की हिम्मत नहीं होती थी कि वह रिश्वत मांगने ले, लेकिन आज पूरा सीहोर जिला भ्रष्टाचार मेें डूबा है। इस भ्रष्टाचार से मुक्त करने का हमारा वादा है। कांग्रेस सरकार बनने पर किसान भाइयों को सम्मान मिलेगा। सबके काम होंगे और सबकी इज्जत होगी। उन्होंने कहा कि सीहोर जिला शराब माफिया से मुक्त कराएंगे, शुगर फेक्ट्री की जमीन से अवैध कब्जा हटवाएंगे और कमलनाथ क्षेत्र में बडे़ उद्योग धंधे स्थापित करेंगे।
भाजपा प्रत्याशी सुदेश राय ने दी क्षेत्रवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं-
भाजपा प्रत्याशी विधायक सुदेश राय ने सोमवार को शहर के लीसा टाकीज स्थित विधानसभा कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों से भेंट की और उसके पश्चात शहर में जनसंपर्क कर शहरवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए जीत का आशीर्वाद लिया। दोपहर के बाद शहर के तहसील चौराहे से भोपाल फाटक के अलावा वार्ड क्रमांक 29, 30, 34 और 35 में पहुंचे, जहां पर उन्होंने बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी वर्ग के लिए विकास और जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई है और भाजपा सरकार ने बीमारू राज्य मध्यप्रदेश को विकास की दिशा में ले गई। एक बार फिर आप सभी डबल इंजन की सरकार को चुनें और प्रदेश का विकास करें। उन्होंने कहा कि कई नेता आए और गए किसी ने बहनों की जिंदगी बदलने की कोशिश नहीं की। हमारे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी योजना से बेटियों को लखपति बनाने का काम किया है। बेटियां बोझ न बने इसके लिए हम मुख्यमंत्री कन्यादान योजना चलाई और उसके बाद महिलाओं को सशक्तिकरण के लिए लाडली बहना योजना आदि चल रही है, जिससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। भाजपा सरकार ने हर वर्ग सहित समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहंुचाने का काम किया है। किसी योजना को लाभान्वित करने के लिए यदि कोई सुविधाशुल्क मांग रहा है तो तत्काल हमे सूचित करें, क्योंकि भाजपा के सरकार में भ्रष्टाचार का कोई स्थान नहीं है और ना ही रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या को सीधे मुझ से कहिये आपकी हर संभव मदद की जाएगी।
बसपा प्रत्याशी भी डटे हैैं मोर्चे पर-
सीहोर विधानसभा क्षेत्र में बसपा से कमलेश दोहरे मैदान में है। वे भी लगातार जनसंपर्क करके अपने पक्ष में माहौल बनाने मेें जुटे हुए हैं। वे हर दिन ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करके जनसंपर्क करने में लगे हुए हैं। जनसंपर्क के दौरान वे भी प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने का दावा कर रहे हैैं। साथ ही सीहोेर विधानसभा के युवाओं को शत-प्रतिशत रोजगार देने की बात भी कह रहे हैैं।