SEHORE BJP: टीम ‘नरेश’ का गठन: 1-2 दिन या लगेंगे 4 से 6 महीने!

सीहोर। मध्य प्रदेश बीजेपी की जिला कार्यकारिणी के गठन की धीमी रफ्तार ने सीहोर जिले के बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह व उत्सुकता दोनों ही खत्म कर दी है। पिछले आठ महीनों से यहां के जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा की घोषणा होने के बाद भी पूर्व जिलाध्यक्ष रवि मालवीय की टीम से ही काम चलाया जा रहा है। यही वजह है कि कार्यकर्ताओं में टीम ‘नरेश’ में जगह पाने की न तो कोई उत्सुकता है और न ही कोई उत्साह नजर आ रहा है।
बता दें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने 2 जुलाई को पदभार संभाला था और अब उनके नेतृत्व में हर दूसरे-तीसरे दिन एक या दो जिलों की कार्यकारिणी घोषित हो रही है। अब तक भोपाल ग्रामीण, बैतूल, सीधी, देवास, मऊगंज, सागर ग्रामीण, हरदा, मंडला, बालाघाट और शाजापुर सहित करीब नौ जिलों में नई कार्यकारिणी का गठन हो चुका है।
कोई भरोसा नहीं!
प्रदेश के अन्य जिलों में कछुआ रफ्तार से घोषित हो रही कार्यकारिणी को लेकर अब जिले के बीजेपी कार्यकर्ता भी दबी जुबान से कहते नजर आ रहे हैं कि कोई भरोसा नहीं, 1-2 दिन में जिला कार्यकारिणी घोषित हो जाए या फिर 4 से 6 महीने का समय भी लग जाए।
वह उत्साह व उत्सुकता नहीं
सीहोर जिले में फिलहाल पूर्व जिलाध्यक्ष रवि मालवीय की कार्यकारिणी से ही काम चलाया जा रहा है और टीम रवि का हिस्सा रहे पदाधिकारी भी अपने नाम के साथ पुराने पद ही सुनना पसंद कर रहे हैं, हालांकि वह उत्साह नजर आ नहीं आ रहा है, जो वर्तमान जिलाध्यक्ष की कार्यकारिणी में मिले पद से आएगा।