Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सीहोर : मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर भाजपा नेताओं ने किया पौधरोपण, लगाई शिव वाटिका

सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के अवसर पर सीहोर जिले में जगह-जगह पौधरोपण हुआ। इस दौरान जिले में सांसद रमाकांत भार्गव, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, सीहोर विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, जसपाल सिंह अरोरा, रेहटी नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल, प्रेमनारायण मीणा सहित अनेक जनप्रतिनिधियों, शासकीय सेवकों, आम नागरिकों द्वारा बड़ी संख्या में पौधरोपण किया गया।
मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर सांसद रमाकांत भार्गव ने शाहगंज एवं बुदनी में पौधरोपण किया। जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, नगर परिषद अध्यक्ष मारूति शिशिर, मंडल अध्यक्ष धीरज पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने नसरूल्लागंज स्थित बजरंग कुटी में पौधरोपण किया। सीहोर विधायक सुदेश राय, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने भी सीहोर में बनाई गई शिव वाटिका में पौधे रोपे। भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा ने मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर 7 दिनों तक पौधरोपण करने का संकल्प लिया। इसी तरह रेहटी नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल, मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी रेहटी में पौधरोपण किया। इधर सलकनपुर मंदिर समिति के अध्यक्ष महेश उपाध्याय, समिति के सदस्य रामगोपाल चौहान, अरविंद दुबे, रिखीराम यादव, समिति के सचिव रामकिशोर दुबे सहित मंदिर के प्रमुख महंत प्रभुदयाल शर्मा द्वारा भी सलकनपुर मंदिर धर्मशाला में पौधरोपण किया गया, साथ ही मां बिजासन से मुख्यमंत्री के दीर्घायु एवं उनके सुखी जीवन की कामना की गई।
चलाया एक पौधा, एक फोटो अभियान-
सीहोर जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा एक पौधा एक फोटो अभियान के तहत सभी ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों, नगरी निकायों तथा शासकीय कार्यालयों में पौधारोपण कर फोटो वाट्सअप ग्रुप पर अपलोड किया गया। साथ ही पौधरोपण का फोटो मुख्यमंत्री श्री चौहान के ट्विटर हैंडल को टैग किया गया। जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में 10, प्रत्येक नगरी निकाय में 50, प्रत्येक महाविद्यालय में 50 तथा प्रत्येक कार्यालय के परिसर में 5 एवं प्रत्येक आंगनबाड़ी में एक पौधे का रोपण किया गया। स्व सहायता समूह की बहनों ने भी पौधरोपण किया।
लाडली बहना योजना कार्यक्रम का किया गया प्रसारण-
इधर प्रत्येक ग्राम पंचायत तथा नगरी निकाय में लाडली बहना योजना के भोपाल में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा तथा सुना गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बहने उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। लाडली बहना योजना के शुभारंभ अवसर पर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले से जाने वाली बहनों की बसों को विधायकों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button