Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सीहोर: भाजपा जिले के सभी 1220 बूथों पर मनाएगी स्थापना दिवस

जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ने की वर्चुअल बैठक, बूथ विस्तार अभियान 2 की समीक्षा कर दिए निर्देश

सीहोर। 6 अप्रैल को भाजपा सीहोर जिले के सभी 19 मंडलों के 1220 बूथों पर पार्टी के ध्वज का ध्वजारोहण कर पार्टी का स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाएगी। इसको लेकर सीहोर जिला भाजपा के अध्यक्ष रवि मालवीय, जिले के प्रभारी बहादुरसिंह मुकाती, बूथ विस्तार अभियान 2 के जिला प्रभारी धारासिंह पटेल ने वर्चुअल बैठक करके सभी जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों एवं सभी अपेक्षति कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय ने अपने वर्चुअल संबोधन में कहा कि 6 अप्रैल को जिले के सभी 1220 बूथों के साथ ही पार्टी के जिला कार्यालय, सभी मंडलों के मुख्यालयों पर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। पार्टी के सभी वरिष्ठजनों का सम्मान कर पार्टी के ध्वज का ध्वजारोहण किया जाएगा। सभी मंडल के अध्यक्ष अपने-अपने मंडलों के सभी बूथों पर इस कार्यक्रम के लिए प्रभारी मुख्यवक्ता नियुक्त करेंगे। श्री मालवीय ने बताया कि 5 अप्रैल को चल रहे बूथ विस्तार अभियान 2 के शेष रहे कार्य को 100 प्रतिशत में बदलने के लिए सभी बूथ विस्तारक पूरे दिन प्रवास कर बूथों पर शेष रहे पन्ना प्रभारी, पन्ना समिति के कार्य को पूर्ण कराएंगे। रात्रि विश्राम भी बूथ पर हो ऐसा सुनिश्चित करे। जिला प्रभारी बहादुरसिंह मुकाती ने वर्चुअल संबोधन में कहा कि सभी पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष, बूथ विस्तारक इस बात की चिंता करें कि 6 अप्रैल तक सभी बूथों पर बूथ विस्तार अभियान में दिए सभी करणीय कार्य 100 प्रतिशत पूरे हो जाएं एवं सभी बूथों पर पार्टी का स्थापना दिवस उत्साह उमंग के साथ मने।
श्री मुकाती ने 6 अप्रैल पार्टी का स्थापना दिवस से लेकर 19 अप्रैल अंबेडकर जयंती तक के बूथ स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। बूथ विस्तार अभियान के जिला प्रभारी धारासिंह पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि बूथ विस्तार अभियान 2 में जिले के बुधनी, सलकनपुर, लाड़कुई, आष्टा नगर, जावर मंडल की अभी तक काफी अच्छी रिपोर्ट आई है। अन्य मंडलों में भी तेजी से कार्य हो रहा है। हम सबको कार्य को 6 अप्रैल तक शत-प्रतिशत करना है। उक्त जानकारी देते हुए सीहोर जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने बताया कि सीहोर जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय 6 अप्रैल को सीहोर जिला भाजपा कार्यालय में पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम में पार्टी के ध्वज का ध्वजारोहण कर स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। 6 अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रमों में सभी मोर्चे, प्रकोष्ठ की, सभी बूथ, मंडल, जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रमों में पूर्ण सहभागिता करेंगे। वर्चुअल बैठक में सीहोर जिला भाजपा के सभी पदाधिकारी, सभी 19 मंडलों के अध्यक्ष, सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष, संयोजक सहित सभी अपेक्षति कार्यकर्ता बड़ी संख्या में वर्चुअल जुड़े। बैठक के समापन पर जिला महामंत्री धारासिंह पटेल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button