सीहोर: भाजपा स्वयं सेवी संस्थाएं प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी घोषित

सीहोर। भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, महामंत्री हितानन्द शर्मा के निर्देशानुसार प्रदेश संयोजक स्वयं सेवी संस्थाएं प्रकोष्ठ राम रघुवंशी, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, विधायक सुदेश राय, नपाध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर की सहमति से भाजपा स्वयं सेवी संस्थाएं प्रकोष्ठ जिला संयोजक ब्रजमोहन सोनी द्वारा जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इसमें सलाहकार मंडल में हरिओम दाऊ शर्मा, महेश कुमार वशिष्ट, गोविन्द लोवानिया, जिला सहसंयोजक दुर्गेश सोनी, श्रीमती मधुबाला पाठक, पूरणसिंह मालवीय, मनोज जैन (रौनक), कार्यालय मंत्री डॉ.विजेन्द्र जायसवाल, जिला मंत्री अनूप चौधरी, मीडिया प्रभारी लक्ष्मण सिंह चौकसे एवं जिला कार्यकारिणी सदस्यों में सुनील भावसार, बालमुकुन्द राय, कैलाश चौहाण को बनाया गया एवं आशा व्यक्त की गई है कि आप सभी भारतीय जनता पार्टी की रिति-निती अनुरूप पुरी सक्रीयता के साथ प्रकोष्ठ के द्वारा समय-समय पर आयोजित कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता निभायेगें और भाजपा सरकार की जनहितेशी योजनाओं को जन-जन पहुंचाते हुए उन्हें योजनाओं का लाभ दिलायेगें। सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों मनोनयन पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाऐं दी गई है।