Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सीहोर: एक मार्च से बोर्ड परीक्षाएं शुरू, 10वीं के 20945 तथा 12वीं के 19767 विद्यार्थी होंगे शामिल

- कलेक्टर ने बच्चों को दिया संदेश, तनाव मुक्त होकर दें परीक्षा

सीहोर। एक मार्च से प्रदेशभर सहित सीहोर जिले में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षाएं शुरू की जा रही हैं। एक मार्च को दसवी का तथा 2 मार्च को 12वीं बोर्ड का पहला पेपर होगा। इसके लिए जिलेभर में 95 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा पारदर्शी, निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने निरीक्षण दल एवं उड़नदस्ता दल गठित किए हैं। परीक्षा अवधि के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी को प्रभारी नियुक्त कर दल गठित किया गया है। जिले में प्रत्येक विकासखंड में दो-दो उड़नदस्ता दल तथा जिला मुख्यालय में दो उड़नदस्ता दल गठित किए गए हैं। परीक्षा में कक्षा 10वीं में 20945 विद्यार्थी तथा 12वीं की परीक्षा में 19767 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।
कलेक्टर ने कहा- निश्ंचत होकर परीक्षा दें विद्यार्थी-
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने परीक्षा में शामिल हो रहे सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे परीक्षा को लेकर किसी तरह का तनाव न आने दें। शांत और एकाग्रचित होकर परीक्षा दें। साथ ही अपने स्वास्थ्य और भोजन का विशेष रूप से ध्यान रखें। पढ़ाई के साथ-साथ पर्याप्त नींद लें, ताकि सुबह स्वयं को तरोताजा महसूस कर सकें। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने विद्यार्थियों से कहा है कि वे परीक्षा के तनाव और अच्छे रिजल्ट के दबाव में नहीं आएं और तनावमुक्त होकर परीक्षा दें। विषय से संबंधित कोई कठिनाई या भ्रम हो तो अपने शिक्षकों से परामर्श लें। परीक्षा हॉल में जाने के बाद छात्र तुरंत उत्तर लिखने की हड़बड़ी न करें। सबसे पहले प्रश्न-पत्र को अच्छी तरह से पढ़े और प्रश्नों को समझें। इसके पश्चात हल करना आरंभ करें। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा है कि अभिभावकों की अपेक्षा रहती है कि उनके बच्चे परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा नंबर लेकर आएं। इसी अपेक्षा में वे जाने-अनजाने बच्चों पर अतिरिक्त मानसिक दबाव और तनाव डाल देते हैं। बच्चों के दिमाग में भी अपने माता-पिता की अपेक्षा पूरी करने के लिए अतिरिक्त मानसिक तनाव आ जाता है। इसके चलते उनकी पढ़ाई ठीक से नहीं हो पाती। परीक्षा परिणाम अपेक्षित नहीं रहने से विद्यार्थियों के मन में निराशा की भावना आ जाती है। कई बार परीक्षा में असफल होने या अभिभावकों की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरने पर विद्यार्थी गलत कदम भी उठा लेते हैं, इसलिए आवश्यक है कि अभिभावक बच्चों पर किसी भी प्रकार का दबाव न डाले।
काउंसिलिंग की सुविधा भी शुरू-
बच्चों को तनावमुक्त रखने, उनके मार्गदर्शन के लिए टेली मानस सेल के माध्यम से विशेषज्ञों द्वारा काउंसिलिंग की सुविधा प्रदान की जा रही है। टेली मानस सेल पर टेलीफोन नंबर 14416 अथवा 18008914416 पर निःशुल्क कॉल कर तनाव को दूर करने विशेषज्ञों से परामर्श प्राप्त किया जा सकता है।
इतनेे सेंटरों पर होगी परीक्षा-
जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर ने जानकारी दी कि जिले में दसवीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 95 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। आष्टा विकासखंड में 22, बुधनी में 13, इछावर में 14, नसरूल्लागंज में 18 तथा सीहोर में 28 केन्द्र बनाए गए हैं। 10वीं कक्षा एवं 12वीं कक्षा का पहला पेपर हिन्दी विषय का होगा। बोर्ड परीक्षाएं 31 मार्च तक आयोजित होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button