सीहोर: बीएसपी की हुंकार, चुनाव में ठोकेगी ताल

सीहोर में हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन, किया शक्ति प्रदर्शन

सीहोर। प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने में जुटे हुए हैं। चुनावी तैयारियों को लेकर अब बहुजन समाज पार्टी ने भी सीहोर में हुंकार भरी है और वह चुनावी ताल ठोकने की तैयारी में भी है। इसी को लेकर बीएसपी ने सीहोर के टाउन हॉल में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। इस दौरान बीएसपी ने शक्ति प्रदर्शन करके आगामी चुनाव की तैयारियां भी दिखाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजीनियर रामजी गौतम राज्यसभा सांसद थे। उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में सरकार कई लोक-लुभावनी योजनाओं की घोषणा कर रही है। कांग्रेस भी कई वचन दे रही है, लेकिन इनके बहकावे में ना आए। चुनावी माहौल में जनता को लुभाने के लिए चुनाव से पहले इस तरह की योजनाएं लागू की जा रही हैं। सरकार को जनता की इतनी ही चिंता है तो पिछले वर्षों में इस तरह की योजनाएं क्यों लागू नहीं की गईं। अब जनता सब समझ रही है और मध्यप्रदेश में हमारे बिना किसी की सरकार नहीं बनेगी। सीहोर से इस बार बहुजन समाज पार्टी का विधायक जीतेगा।
रैली के साथ पहुंचे, बीएसपी की सदस्यता ग्रहण की-
वन सेवा से इस्तीफा देकर जन सेवा करने के लिए 5 हजार कार्यकर्ताओ के साथ वाहन रैली निकाल कर कमलेश दोहरे ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर कमलेश दोहरे ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी भारतीय संविधान को मानती है और संविधान बुक पूरी तरह से देश में लागू करना चाहती है। कांग्रेस ने 70 साल संविधान का दुरुपयोग किया और ये अब मिलकर देश के संविधान को बदलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की जो रीति-नीति है उससे प्रभावित होकर बहनजी के आशीर्वाद से सांसद रामजी गौतम की उपस्थिति में वन विभाग की शासकीय सेवा से इस्तीफा देकर सीहोर विधानसभा क्षेत्र से हजारों लोगों को साथ लेकर बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ली गई है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मुकेश अहिरवार, मध्यप्रदेश प्रभारी जियालाल अहिरवार, अच्छेलाल कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष गौतम, प्रदेश सचिव सीएल वंशकार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

 

Exit mobile version