सीहोर हलचल एक्सक्लूसिव: रायसेन पुल हादसे का असर, जिले दो पुलों की होगी मरम्मत

सीहोर। रायसेन जिले में हाल ही में हुए पुल हादसे के बाद मध्य प्रदेश का लोक निर्माण विभाग अब सक्रिय मोड में आ गया है। इस हादसे के बाद राज्य भर में पुलों की सुरक्षा को लेकर उठे गंभीर सवालों और विधानसभा सत्र के दौरान बढ़े सरकारी दबाव का यह सीधा परिणाम माना जा रहा है। विभाग ने पहली बार इतनी बड़ी संख्या में तात्कालिक मरम्मत और पुनर्निर्माण कार्यों की सूची जारी करते हुए प्रदेश के 45 पुलों के सुधार कार्यों के लिए करोड़ों रुपए की स्वीकृति दी है।
गौरतलब है कि रायसेन में हुए पुल गिरने की इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बुदनी निवासी जीजा-साले गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस घटना ने न सिर्फ जिले को बल्कि पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया था और जर्जर पुलों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए थे। जारी आदेश के अनुसार राज्य स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की 3 नवंबर को हुई 295वीं बैठक में यह फैसला लिया गया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों से आई तात्कालिक मरम्मत की मांगों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत किया जाए। जिले के दो महत्वपूर्ण पुलों की मरम्मत के लिए भी बड़ी राशि स्वीकृत की गई है, जिससे स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी। इसमें सलकनपुर-सीहोर मार्ग पर महादेव मंदिर के पास पुल की रिपेयरिंग 67.18 लाख की लागत से होगा, इसी तरह सलकनपुर-रायसेन मार्ग के किमी 34.6 पर बने पुल की रिपेयरिंग 85.30 लाख लागत से होगा।



