सीहोर पुलिस ने घर से गायब हुई नाबालिगों को खोजकर किया परिजनों के सुपुर्द, दी परिवार को मुस्कान…

सीहोर। सीहोर जिला पुलिस द्वारा घर से गायब हो चुकी नाबालिगों को खोजने के लिए अभियान मुस्कान चलाया जा रहा है। इसके कारण कई परिवारों में उनकी खुशियां वापस लौट रही हैं औैर उनकेे चेहरों पर मुस्कान आ रही हैं। इसी कड़ी में अब सीहोर जिले की थाना पार्वती पुलिस एवं दोराहा पुलिस ने भी गुम नाबालिगों को खोजकर उनकी परिजनों के सुपुर्द किया है।
सीहोर जिले में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं अन्य अधिकारियोें के मार्गदर्शन में गुम बच्चोें को खोजने के लिए ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। इसके तहत अब तक जहां कई नाबालिगों कोे खोजकर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है तोे वहीं अभियान लगातार जारी है। इसी अभियान केे तहत थाना पार्वती पुलिस द्वारा धारा 363 भादवि में अपहर्ता एवं फरियादी की नाबालिग बच्ची का पता लगाकर अपहर्ता व नाबालिग बच्ची की दस्तायबी करने में सफलता प्राप्त की है। फरियादी निवासी रूपाहेडा द्वारा पार्वती थानेे में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसकी पत्नी व 2 साल की बच्ची को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया है। थाना पार्वती में अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया। इस दौरान पुलिस विवेचना में आरोपी का पता चला, जिसका नाम शिशुपाल पिता रमेश उम्र 29 साल निवासी ग्राम खड़ीहाट थाना पार्वती आष्टा जिला सीहोर है। आरोपी व अपहर्ता की तलाश हेतु टीम गठित की गई तथा आरोपी की तलाश हेतु मुखबिर तंत्र कोे भी सक्रिय किया गया। तकनीकी अनुसंधान एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर अपहर्ता का पता ग्राम थूनाकलां पंचामा भोपाल में चला। इसके बाद पुलिस टीम थूनाकला बस स्टैंड पर पहुंची, जहां अपहर्ता नाबालिग बच्ची के साथ खड़ी मिली जिसे पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पार्वती उनि विक्रम आदर्श, सउनि अशोक श्रीवास्तव, जगदीश, संजय, ज्ञानसिंह, गोपाल, जितेन्द्र, अनिल, रामबाबू, रितु, मानसिंह एवं थाना पार्वती पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।
इधर जिले की थाना दोराहा पुलिस ने एक नाबालिग को ढूंढकर परिजनों केे सुपुर्द किया एवं आरोेपी कोे जेल भिजवाया। फरियादी निवासी ग्राम पाटन थाना दोराहा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी लड़की नाबालिग है, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 363 भादवि का मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान विवेचना में अपहत हुई नाबालिग को खोज लिया गया। पीड़िता के कथन के आधार पर आरोपी हरिकांत तिवारी, महेन्द्र तिवारी उम्र 20 साल निवासी ग्राम बाकीं थाना शाहपुरा जिला डिंडौरी को गिरफ्तार कर न्यायालय सीहोर के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया।
सोयाबीन चोरी करने वाला आरोपी पकड़ाया-
सीहोर जिले की पार्वती थाना पुलिस ने धारा 457,380 भादवि में अज्ञात आरोपियों का पता लगाकर एक आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार 28 जनवरी 2023 से 30 जनवरी 2023 की मध्यरात्रि में कोई अज्ञात चोर घर के पीछे से खिड़की की ईंट निकालकर घर में घुसकर रखे सोयाबीन में से करीब 15-20 क्विंटल सोयाबीन चोरी कर ले गए थे। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान आरोपी की तलाश हेतु टीम गठित की गई तथा आरोपी की तलाश हेतु मुखबिर सक्रिय किए गए। इसी बीच मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि संदेही ग्राम पंचायत खड़ी के सामने खड़ा है। सूचना पर तत्काल पार्वती पुलिस द्वारा आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसने पुछताछ करने पर बताया कि उसने अपने दो साथियोें के साथ आवेदक के अनाज रखे हुए घर के पीछे से खिड़की की ईंट निकालकर घर में रखे सोयाबीन में से करीब 15-20 क्विंटल सोयाबीन चोरी कर लिए थे। आरोपी से चोरी गई सोयाबीन की बोरियों में से एक बोरी तथा हिस्से में आए 4 हजार रूपए में से बचे हुए 650 रूपए आरोपी से जप्त किए गए हैं। अन्य आरोपीगण की तलाश जारी है।