
सीहोर। राज्य एवं केन्द्र सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ जिले के सभी पात्र हितग्राहियों को देने के लिए प्रदेश के साथ ही जिले में भी 17 सितम्बर से मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। जो 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा, जिसमें पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित करने शिविर लगाए जाएंगे। अभियान के तहत सभी जनपदों की ग्राम पंचायतों में 17 सितम्बर से 20 सितम्बर तक अनेक शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जनपद पंचायत सीहोर-
जनपद पंचायत सीहोर में 17 सितंबर को शिविर ग्राम पंचायत चांदबड़, सुआखेड़ी, हसनपुर तिनोनिया, कतपोन, पानबिहार, खजुरिया खुर्द, देवली, कपूरी, रायपुरा, कराड़ियाभील, कोडियाछीतू, पचामा, पचपिपलिया, मुगीसपुर, धबोटी, टिटौरा, ढाबला, लीलाखाड़ी, 19 सितंबर को शिविर ग्राम पंचायत गवां, गढ़ीबगराज, पीलूखेड़ी, बराड़ीकलां, सोनकच्छ, करंजखेड़ा, कादराबाद, मुहाली, मोनीखेड़ी मोसाई, राजूखेड़ी, सेवनियां, रायपुर नयाखेड़ा, लालाखेड़ी, नापलाखेड़ी, अल्हादाखेड़ी, बिजलौन, कुलासखुर्द, भंडेली, 20 सितम्बर को शिविर ग्राम पंचायत आछारोई, सीलखेड़ा, अरनियासुल्तानपुरा, जमुनियां खुर्द, सौंठी, घाटपलासी, धोबीखेड़ी, निपानियां कलां, जमोनिया तालाब, जानपुर बाबड़िया, रोला, छापरी कलां, डोडी, लसूड़िया धाकड़, मोगरापफूल, धाबनखेड़ा, शिकारपुर, इमलीखेड़ा तथा बीलखेड़ा खुर्द में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जनपद पंचायत नसरूल्लागंज-
जनपद पंचायत नसरूल्लागंज में 17 सितम्बर को शिविर ग्राम पंचायत छापरी, सेमलपानी कदीम, सतराना, बचगांव बरखेड़ी, धौलपुर, इटावाखुर्द, हाथीघाट, 19 सितम्बर को शिविर ग्राम पंचायत घुटवानी, निमोटा, नंदगांव, कुमनताल, बालागांव, मुहाई, रिठबाड़, 20 सितम्बर को शिविर ग्राम पंचायत पलासीकलां, गोरखपुर, खनपुरा, गोपालपुर, रिछाड़ियाकदीम, बाई तथा खात्याखेड़ी में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जनपद पंचायत इछावर-
जनपद पंचायत इछावर में 17 सितम्बर को शिविर ग्राम पंचायत अमला, भाऊखेड़ी, धामंदा, दुर्गपुरा, मोहनपुर लेंडी, पटारिया सीधा, 19 सितम्बर को शिविर ग्राम पंचायत बरखेड़ा कुर्मी, भाड़ाखेड़ी, नरसिंहखेड़ा, जमोनिया हटेसिंह, कांकरखेड़ा, 20 सितंबर को शिविर ग्राम पंचायत पांगराखाती, कालापीपल, गुराड़ी, गाजीखेड़ी, सेमलीजदीद, सोहनखेड़ा तथा धाईखेड़ा में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जनपद पंचायत आष्टा –
जनपद पंचायत आष्टा में 17 सितम्बर को शिविर ग्राम पंचायत गोपालपुर, पाडलिया, अरोलिया आष्टा, खामखेड़ा जत्रा, मुबारिकपुर, भीलखेड़ी सड़क, लाखिया, पटारिया गोयल, आनन्दीपुरा, कल्याणपुरा, खटसूरा, भानाखेड़ी, भौरीकलां, सामरी बोंदा, उमरदड़, अर्नियाराम, 18 सितम्बर को भेरूपुर, पगारियाराम, झिलेला, दरखेड़ा, 19 सितम्बर को शिविर ग्राम पंचायत दुपाड़िया, बान्दरियाहाट, पारदीखेड़ी, रामपुराकलां, आंवलीखेड़ा, मूगली, अमरपुरा, सेंधोखेड़ी, लोरासखुर्द, कचनारिया, मुरावर, पिपलियासलारसी, सेखूखेड़ा, कातला, छापर, 20 सितम्बर को शिविर ग्राम पंचायत हीरापुर, बढघाटी, बफापुर, कुर्लीकलां, बोरखेड़ा, लसूड़ियासूखा, जगमालपुर, अर्निया गाजी, गुराड़िया वर्मा, हरनावदा, गोविंदपुरा तथा रिछाड़िया में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जनपद पंचायत बुधनी –
जनपद पंचायत इछावर में 17 सितम्बर को शिविर ग्राम पंचायत मोगरा, आंवलीघाट, पथोड़ा, खण्डावढ़, सत्रामऊ, मछवाई, सियागहन, 19 सितम्बर को ग्राम पंचायत रतनपुर, इटारसी, जहाजपुरा, पानगुराड़िया, बनेटा, खोहा, जैत, नोंनभेंट, 20 सितम्बर को ग्राम पंचायत खेरी, बारधा, माथनी, देवगांव, खटपुरा, जहांनपुर, सरदारनगर, बोरना तथा कुसुमखेड़ा में शिविर आयोजित किए जाएंगे।