
सीहोर। विधानसभा चुनाव को लेकर 17 नवंबर को मतदान हुआ। अगले दिन प्रत्याशियोें ने जहां घर पर आराम किया तो वहीं घर के कामकाज भी निपटाए। किसी ने दिनभर परिवार के साथ बिताया तो कोई कार्यकर्ताओं के साथ मेलजोल करते रहे। सीहोर जिले में भी चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने चुनाव के अगले दिन कार्यकर्ताओं के साथ मेलजोेल एवं आराम करके बिताया। पिछले करीब 20 दिनों से दिन-रात चुनाव प्रचार में जुटे रहे भाजपा, कांग्रेस, सपा, बसपा सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव के बाद इस तरह से बिताया अपना दिन…
सीएम ने किया पौधरोपण-
विक्रम मस्ताल शर्मा ने की कार्यकर्ताओें से मुलाकात-
सीहोर से भाजपा प्रत्याशी ने मनाया जन्मदिन-
सीहोर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुदेश राय का 17 नवंबर को जन्मदिन रहता है, लेकिन चुनाव के कारण वे अपना जन्मदिन नहीं बना पाए। इसके लिए 18 नवंबर कोे उनका जन्मदिन मनाया गया। वे दिनभर जन्मदिन की बधाई लेते रहे तोे वहीं उनके समर्थकों ने उनसे केेक भी कटवाए। दिनभर जन्मदिन के कार्यक्रम आयोजित होते रहे।
कांग्रेस प्रत्याशी ने किया आराम-
इछावर में भी प्रत्याशियों ने की मेल-मुलाकात-
इछावर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी करण सिंह वर्मा ने जहां आराम किया तोे वहीं कांग्रेस प्रत्याशी शैलेंद्र पटेल ने कार्यकर्ताओें, नेताओें के साथ मेल-मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिवार के साथ भी समय बिताया। इसी तरह आष्टा विधानसभा क्षेत्र में भी इंजीनियर गोपाल सिंह ने कार्यकर्ताओें सेे मेल मुलाकात की तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह चौहान भी समर्थकों, कार्यकर्ताओें से घिर रहे।