सीहोर : हत्या के आरोपी को पकड़ो, 75 हजार का ईनाम पाओ

सीहोर। सीहोर जिले का एक खतरनाक अपराधी नरेंद्र मालवीय है। इसको पकड़ने वाले को 75 हजार रुपए का ईनाम भी मिलेगा। दरअसल नरेंद्र मालवीय अब तक 3 मर्डर कर चुका है, लेकिन लंबे समय से फरार चल रहा है। इसको लेकर पुलिस ने कई जगह दबिश भी दी, लेकिन आरोपी का सुराग नहीं लग पाया है। हत्या के आरोपी नरेंद्र मालवीय को लेकर पुलिस मुख्यालय ने जहां 50 हजार का इनाम घोषित किया है वहीं मंडी थाना प्रभारी ने भी अपनी तरफ से 25 हजार का पुरस्कार हत्या के आरोपी पर रखा है। नरेंद्र मालवीय थाना मंडी जिला सीहोर मध्यप्रदेश का 3 हत्या के अपराध का आरोपी है। इसकी सूचना/गिरफ्तारी हेतु पुलिस मुख्यालय भोपाल मध्यप्रदेश द्वारा 50 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है। इसके फ़ोटो देखकर आप जान सकते हैं कि यह अपना रूप (हुलिया) बदलने में माहिर हैं। इसके हाथ पर टैटू भी बने हुए हैं, जिसमें इसकी बेटियों का नाम लिखा है। मंडी थाना पुलिस ने इसके संबंध में सूचना के लिए नम्बर भी जारी किए हैं। 9926619079, 9479990966 थाना प्रभारी मंडी को इसकी सूचना दी जा सकती है।

Exit mobile version