
सीहोर। जिले में नशामुक्ति अभियान के तहत लगातार पुलिस की धरपकड़ जारी है। इसी कड़ी में रेहटी पुलिस द्वारा जहां गांजा तस्करों से गांजा बरामद किया गया है तो वहीं जावर, आष्टा, सीहोर सहित अन्य थानों क्षेत्रों में भी अवैध नशा कारोबारियों पर शिकंजा कसा गया है। इस दौरान पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। सीहोर जिले में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। रेहटी थाना पुलिस ने भी बुदनी एसडीओपी शशांक गुर्जर के नेतृत्व एवं रेहटी थाना प्रभारी गोपिन्द्र सिंह राजपूत की अगुवाई में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को 5 किलो 200 ग्राम गांजा एवं मोटरसाइकिल सहित करीब एक लाख रुपए के मशरूका सहित पकड़ा है। गत दिनों रेहटी पुलिस को मुखबिर से गाजा तस्करी के संबंध में सूचना मिली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा नसरुल्लागंज-रेहटी मुख्य मार्ग पर कलवाना जोड़ के पास घेराबंदी कर दो गांजा तस्करों रघुवीर हरियाले पिता गुलाब सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम खनपुरा सोसाइटी थाना नसरुल्लागंज एवं राकेश केवट पिता रामचंद्र उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम रमगड़ा थाना रेहटी को मोटरसाइकिल सहित दबोचा। दोनों आरोपियों के कब्जे से गांजा करीब 5 किलो 200 ग्राम कीमत करीब 50 हजार रुपए बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना रेहटी में अपराध क्रमांक 473/2022 धारा 8/20 सहित एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। दोनों आरोपियों की पुलिस रिमांड लेकर अवैध गांजा के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपिन्द्रसिंह राजपूत एसआई कमलेश चौहान, एसआई राजू मखोड़, सुमेर सिंह, आदर्श, मनोक परते, दीपक सेन, राहुल वर्मा, प्रवीण सोलंकी की सराहनीय भूमिका रही।
थाना जावर ने चलाया जागरूकता अभियान-