
सीहोर। जिले के ऐतिहासिक और लगभग 112 वर्ष पुराने सीहोर क्लब (पूर्व नाम डेविस क्लब) के जीर्णोद्धार किए गए टेनिस कोर्ट का विधिवत शुभारंभ हुआ। क्लब के अध्यक्ष एवं कलेक्टर बालागुरु के. ने एक सादगीपूर्ण समारोह में रिबन काटकर दो नवनिर्मित लॉन टेनिस ग्राउंड का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. अनीस खान ने क्लब के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस क्लब की स्थापना सन 1914 में तत्कालीन ब्रिटिश पॉलिटिकल एजेंट डब्ल्यू.एस. डेविस ने की थी। यह क्लब खेल जगत में अपनी अलग पहचान रखता है। साल 1956 में यहां मध्य प्रदेश की पहली फ्लड लाइट लगाई गई थी। समय-समय पर यहां के जिलाधीशों ने इसके विकास में योगदान दिया, जिसमें साल 2006 में डीपी आहूजा और 2008 में संदीप यादव द्वारा डेको टर्फ लगवाना प्रमुख रहा। अब वर्तमान कलेक्टर बालागुरु के. के प्रयासों से इसे नया और आधुनिक स्वरूप मिला है।
कोच शैलेंद्र पहलवान का सम्मान
इस अवसर पर कलेक्टर ने क्लब के महासचिव और प्रख्यात कोच शैलेंद्र पहलवान को उनकी खेल सेवाओं के लिए सम्मानित किया। शैलेंद्र पहलवान ने अपना पूरा जीवन टेनिस को समर्पित कर दिया है। उनके द्वारा प्रशिक्षित खिलाडिय़ों की तीसरी पीढ़ी आज भी यहां कोचिंग ले रही है, और कई खिलाडिय़ों ने राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर सीहोर का नाम रोशन किया है।
वरिष्ठ जनों की रही गरिमामय उपस्थिति
लोकार्पण समारोह में वरिष्ठ टेनिस खिलाड़ी डॉ. कैलाश अग्रवाल, सचिव उमेश शर्मा, डॉ. एए कुरैशी, वरिष्ठ पत्रकार रघुवर दयाल गोहिया, अनिल पालीवाल सहित शहर के गणमान्य नागरिक, बुद्धिजीवी और फोटो जर्नलिस्ट उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में क्लब के सचिव उमेश शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।