सीहोर : सीएम शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री जनसेवा शिविरों में हुए शामिल, किया आवेदनों का निराकरण
Sumit Sharma
सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के गरीबों के घर बन जाए तो उनके मुख्यमंत्री पद पर रहना सार्थक हो जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान शुक्रवार को सीहोर जिले के खैरी सिलगेना में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के शिविर में 5 पंचायतों के ग्रामीणों के आवेदनों का मौके पर ही निराकरण करने के दौरान संवाद कर रहे थे। इस दौरान सांसद रमाकांत भार्गव, जिला भाजपाध्यक्ष रवि मालवीय सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यहां निर्मित होने वाले 21 करोड़ 90 लाख के 4 मार्गो का भूमि पूजन भी किया। उन्होंने यहां नया खेल मैदान विकसित करने के अलावा खैरी सिलगेना से मछवाइ मार्ग निर्माण किए जाने और ग्राम के ही जागेश्वर धाम मंदिर का गेट बनाने की भी घोषणा की। शिविर में बोरना, जोनतला, नंदमेर और आमोन के ग्रामीणों की अनेक समस्याओं का मुख्यमंत्री ने समाधान किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खैरी सिलगैना पंचायत के ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि उनके आव्हान पर पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हुई है। मुख्यमंत्री ने पंचायत को समरस पंचायत भी घोषित किया। उन्होंने ग्रामीणों को संकल्प दिलवाया कि वे छोटे विवादो में थाना कोर्ट कचहरी जाने के बजाए गांव में ही विवाद सुलझाएं। मुख्यमंत्री ने गांव के विद्यालय को आदर्श बनाने की भी अपील की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गांव में सफाई के प्रबंध करने के लिए अंदरूनी नालियों के निर्माण के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी पंचायतों में स्वसहायता समूह की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि महिलाओ की आमदनी 10 हजार रुपए महीने करने के लिए समूह को सशक्त बनाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेती किसानी के साथ युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के लिए रोजगार दिवस कार्यक्रम से युवाओं को वित्तीय सहायता दिलवाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जनसेवा अभियान का आशय ग्रामीणों को कार्यालय के चक्कर नही लगाना पड़े और उन्हें शिविर में ही लाभ मिल जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कोई भी पात्र किसान प्रधानमंत्री किसान कल्याण और मुख्यमंत्री सम्मान निधि से वंचित नही हो। मुख्यमंत्री ने अनेक आवेदकों से मंच से ही उनके काम होने की तस्दीक भी की। ऐसे ही एक प्रकरण में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही पवन से पूछताछ की। पवन ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके खाते में दो किश्तों के रुपए आ गए हैं और उनका घर अच्छा बन रहा है। उन्होंने पवन की पत्नी के सर्पदंश से मृत्यु हो जाने पर मौके पर ही संबल योजना के तहत चार लाख का चैक भी सौंपा। 21 करोड़ 90 लाख रुपए की सड़कों का किया भूमिपूजन- इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जाने वाली 21 करोड़ 90 लाख रुपए की लागत की चार सड़कों का भूमि पूजन किया। इन चार सड़कों में शामिल हैं शासकीय स्कूल खैरी सिलगना से ठीकरी तक मार्ग निर्माण जिसकी लम्बाई 3.20 किमी लागत 467.49 लाख रुपए। आमोन एसएच 15 खैरी सिलगना मंदिर तक मार्ग की लंबाई 4.50 किमी लागत राशि 781.65 लाख। खैरी सिलगना नहर से कोसमी तक मार्ग की लंबाई 4.50 किमी और लागत राशि 690.59 लाख रुपए। नरसिंह मंदिर खैरी सिलगना से बोरना तक मार्ग की लंबाई 1.50 किमी और लागत राशि 259.18 लाख रुपए शामिल है। पूजा अर्चना कर की सुख-समृद्धि की कामना की-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खैरी सिलगेना पहुंचकर जोगेश्वर धाम में पूजा-अर्चना कर देश एवं प्रदेश के नागरिकों की सुख-समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने ग्रामवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने किसानों की उपज की तुलाई में गड़बड़ी करने और भुगतान नहीं होने पर सख्त रुख अपनाते हुए संभाग आयुक्त को निर्देश दिए कि वे दोषी अधिकारियों और वेयर हाउस संचालक के विरुद्ध कार्यवाही करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार की भ्रष्टाचार को लेकर शून्य सहनशीलता की नीति है और जो भी भ्रष्टाचार करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री को धान का पैसा नहीं मिलने और मूंग तुलाईं में गड़बड़ी करने के शिविर के दौरान आवेदन प्राप्त हुए थे। 102 करोड़ रुपए की सिंचाई योजना से अवगत कराया- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी विकासखंड की ग्राम पंचायत गादर में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान कार्यक्रम में उदघोषणा करते हुए नवीन स्वीकृत 102 करोड़ रुपए की लागत की सिंचाई योजना से नागरिकों को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने बताया कि नर्मदा नदी से पाइप लाइन के द्वारा मोटरों के माध्यम से किसानों को सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे। ऐसे किसान जिनकी जमीन ढाई-ढाई हेक्टेयर है। उन्हें इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा। खासकर वे किसान जिन्हें वारना नहर से पानी नहीं मिल पा रहा है उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्राम पंचायत गादर में आयोजित जनसेवा शिविर में ग्रामवासियों से कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभान्वित होने से वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घर-घर जाकर पात्र हितग्राहियों को ढूंढकर पता करें और उन्हें लाभान्वित करें। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान को मूक बाधिर रजित चौहान ने अपनी समस्या से अवगत कराया और योजना तहत लाभ दिलाने की बात कही। जिस पर मुख्यमंत्री ने मौके पर ही संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि हितग्राही को शीघ्र ही लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनसेवा शिविर में प्राप्त 98 आवेदनों पर कार्यवाही करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने पूर्व में आयोजित किए गए शिविरों में प्राप्त आवेदनों पर की गई कार्यवाही की जानकारी दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इसके पूर्व ग्राम पंचायत गादर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं कन्या पूजन के साथ किया। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप स्वीकृति पत्र प्रदाय किए। कार्यक्रम में सांसद रमाकांत भार्गव, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय सहित अनेक जनप्रतिनिधि तथा हितग्राही उपस्थित थे। जनसेवा शिविर में की अनेक विकास कार्यों की घोषणा- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्राम नीमटोन में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत आयोजित शिविर में प्राप्त आवेदन पत्रों और उनके निराकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य हर एक पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करना है। उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि ऐसे हितग्राही जिन्हें शासन की योजना का अभी तक लाभ नहीं मिला है, वह आवेदन दें और लाभ लें। मुख्यमंत्री ने शिविर में अभी तक प्राप्त आवेदन पत्रों की योजनावार एवं पंचायतवार समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे लोगों को खोज-खोज कर शासन की योजना का लाभ दिया जाए, जिन्हें अभी तक नहीं मिल पाया है। शिविर के दौरान उन्होंने अनेक योजना से लाभान्वित हितग्राहियो को हितलाभ भी वितरित किए। शिविर में नीमटोन सहित डुंगरिया, ग्वारिया, जवाहर नगर के हितग्राही भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी बहनों की आमदनी दस हजार रुपए प्रति महीना हो, इसके लिए मैं प्रयास कर रहा हूं और स्व सहायता समूह के माध्यम से प्रदेश भर में अनेक गतिविधियां संचालित की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्धन परिवारों के सभी मेधावी बच्चों को मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई की फीस भी सरकार देगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेटियों के साथ दुराचार करने वालों को फांसी की सजा देने का कानून बनाया है और अभी तक 74 लोगों को फांसी की सजा दी गई है। मुख्यमंत्री ने ग्रामवासियों को नर्मदा नदी से पाइप लाइन डालकर किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने के लिए स्वीकृत योजना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जल्दी ही इस योजना का शिलान्यास भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जो भी आवेदन प्राप्त होते हैं उन पर शीघ्र कार्यवाही की जाए। कार्यक्रम के दौरान अनेक किसानों ने बताया कि इस पंचायत के 175 किसानों की धान की फसल बीमारी से खराब हो गई है। इस पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर को सर्वे कर आरबीसी 6(4) के तहत प्रकरण तैयार कर मुआवजा देने तथा फसल बीमा की राशि भी दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने गांव की बालिकाओं के माता-पिता की मृत्यु हो जाने पर मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के तहत पर दो-दो हजार रुपए प्रदान करने के निर्देश दिए। इलाज कराने के दिए निर्देश-
शिविर के दौरान मुख्यमंत्री ने मंच पर आई मीना राजपूत को पैर के इलाज के लिए एम्स में इलाज कराने के कलेक्टर को निर्देश दिए तथा 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की। उन्होंने बालक वंश विश्वकर्मा की चित्रकला प्रतिभा की सराहना करते हुए 25 हजार रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने डुंगरिया पंचायत की क्रिकेट टीम को किट खरीदने के लिए 25 हजार रुपए सहायता देने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने 20 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन की घोषणा, नाली निर्माण के लिए साढ़े सात लाख रूपए, डुंगरिया में नाली निर्माण के लिए 10 लाख रूपए तथा आंगनवाड़ी भवन की स्वीकृति की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने चबूतरे, तालाब सौंदर्यीकरण, आंगनबाड़ी भवन के लिए भी राशि स्वीकृत की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना सहित अनेक योजनाओं के हितग्राहियों के आवेदनों का निराकरण कर हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शिविर के दौरान कलेक्टर श्री ठाकुर ने जानकारी दी कि डुंगरिया से प्रधानमंत्री आवास के कुल 34 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 10 आवास प्लस के हितग्राही है और शेष हितग्राहियों के नाम मुख्यमंत्री जन आवास में जोड़े गए है। नक्शा शुद्धिकरण के लिए डुंगरिया से पूर्व में 232 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिन्हें सुधार किया जा चुका है। नक्शा शुद्धिकरण के लिए 40 और आवेदन आए जिनमें भी सुधार किया गया है।