
सीहोर। विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने सीहोर विधानसभा के अनेक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाएं ऐसी हो कि मतदान सुचारू एवं निर्बाद्ध रूप से संपन्न कराएं जा सकें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह एवं एसपी श्री अवस्थी ने सीहोर विधानसभा के अहमदपुर, चरनाल, बरखेड़़ाहसन, श्यामपुर, सतोरनिया, सेमरादांगी सहित अनेक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर बिजली, दिव्यांगो के लिए रैम्प, पेयजल, साफ-सफाई सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्थैतिक निगरानी दल द्वारा किए जा चौंकिग कार्य का अवलोकन किया और एसएसटी दल के अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी संदिग्ध वाहन बिना चौकिंग के निकलना नहीं चाहिए।
चुनाव प्रेक्षक ने आष्टा में नाम वापसी की प्रक्रिया देखी-
अभ्यर्थियों को व्यय लेखा रजिस्टर संधारण के लिए प्रशिक्षण-
विधानसभा निर्वाचन-2023 को दृष्टिगत रखते हुए इछावर विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों को व्यय लेखा रजिस्टर संधारण के लिए रिटर्निंग आफिसर इछावर के कार्यालय में प्रशिक्षण 1 नवम्बर को आयोजित किया गया। इछावर विधानसभा के रिटर्निग आफिसर ने बताया कि इछावर विधानसभा क्षेत्र के सभी अभ्यर्थियों को चुनाव प्रचार अवधि में अभ्यर्थियों के व्यय लेखा रजिस्टर का तीन बार व्यय प्रेक्षक द्वारा निरीक्षण किया जाता है। प्रथम परीक्षण 6 नवंबर 2023 को, द्वितीय परीक्षण 10 नवंबर को और तृतीय परीक्षण 15 नवम्बर 2023 को व्यय प्रेक्षक द्वारा निर्धारित किया गया है।