सीहोर। कोतवाली पुलिस ने एक ऐसी लूट का पर्दाफाश किया है, जिसमें फरियादी ही आरोपी निकला। फरियादी ने 5 लाख की लूट की शिकायत कोतवाली थाने में की थी, लेकिन पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला कुछ दूसरा ही निकाला। पुलिस ने लूट की मनगढ़ंत कहानी बनाने वाले फरियादी आरोपी को पकड़कर उसके पास से लूट की राशि और मोबाइल जप्त कर लिया है।
जानकारी के अनुसार आवेदक संदेश जैन पिता चेतन जैन ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 4 जुलाई 24 को वह महिन्द्रा पिकअप क्र. MP 09 GG 5839 से मेहता सेल्स नगर निगम इंदौर से गौतम मेहता का माल एसएस पाईप 2500 किग्रा. सीहोर डिलेवरी करने आया था। ताहिर भाई के यहां माल खाली कर कुल 5 लाख रुपए लेकर जब वह सुबह करीब 9 बजे अपनी पिकअप से वापस इंदौर जा रहा था, तब गणेश मंदिर रोड ईदगाह के पास दशहरा बाग के पास पहुंचा तो 4 अज्ञात आरोपियों द्वारा मारपीट कर गाड़ी में रखे 5 लाख रुपए और रियलमी कंपनी का मोबाइल लूट लिया। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्र. 471/2024 धारा 309 (6) बी एनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश, एएसपी गीतेश गर्ग, सीएसपी निरंजन सिंह राजपूत के मार्ग निर्देशन और थाना प्रभारी कोतवाली गिरीश दुबे के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इसके बाद लूट की घटना का पर्दाफाश कर झूठी लूट की घटना की कहानी बनाने वाले आरोपी से 5 रुपए व मोबाइल जप्त कर फरियादी/आरोपी संदेश जैन व उसके साथी अभि मालवीय को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
पुलिस ने ऐसे किया घटना का पर्दाफाश –