कांग्रेस के युवा नेतृत्व से सैय्या पर लेटी ’सीहोर कांग्रेस’ को भी मिलेगा जीवनदान

सुमित शर्मा, सीहोर
कांग्रेस आलाकमान ने मध्यप्रदेश की बागडोर युवा हाथों में सौंपकर कांग्रेस को फिर से खड़ा करने का रास्ता साफ कर दिया है। मध्यप्रदेश सहित राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की पराजय के बाद हुए इस निर्णय से जहां कांग्रेस का कार्यकर्ता प्रसन्न है तो वहीं मध्यप्रदेश की जनता ने भी इस निर्णय का स्वागत किया है और इसका असर भी आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश की राजनीति में देखने को मिलेगा। कांग्रेस आलाकमान के इस निर्णय का सबसे ज्यादा असर सीहोर जिले में सैय्या पर लेटी कांग्रेस को मिलेगा। अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को यहां पर ऑक्सीजन मिलेगी और कांग्रेस फिर से जिंदा होगी। प्रदेश नेतृत्व जीतू पटवारी, उमंग सिंघार जैसे युवा हाथों में सौंपने के बाद अब उम्मीद लगाई जा रही है कि सीहोर जिले में भी वयोवृद्ध कांग्रेस नेताओं को घर बैठाकर युवाओं को कमान सौंपी जाएगी।
सीहोर जिले में कांग्रेस पार्टी और संगठन को पूरी तरह गर्त में धकेल चुके कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को अब घर बैठाने का समय आ गया है। अपनी पहुंच से अब तक पद हासिल करने वाले नेताओं को अब काम भी करना होगा। प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए जीतू पटवारी की पसंद भी ऐसे ही नेता होंगे, जो जमीन पर उतरकर पार्टी एवं संगठन को मजबूती दे। सीहोर जिले में पिछले दो कार्यकाल से अध्यक्ष पद का निर्वहन डॉ. बलवीर सिंह तोमर कर रहे हैं, लेकिन उनके कार्यकाल में कांग्रेस संगठन पूरी तरह खत्म हो गया। अपनी मनमानी एवं फूलछाप कांग्रेसी के रूप में काम करते हुए उनके कार्यकाल में कांग्रेस पार्टी ने सीहोर जिले में बहुत कुछ खोया। इसका नतीजा भी यह रहा कि जिन तीन विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की जीत नजर आ रही थी वह पूरी तरह साफ हो गई। कई आरोप-प्रत्यारोप लगने के बाद भी डॉ. बलवीर सिंह तोमर पर पूर्व पीसीसी चीफ कमलनाथ का आशीर्वाद बना रहा और वे अपनी मनमानी से पार्टी को चलाते रहे। इसका नतीजा यह रहा कि सीहोर जिले में कांग्रेस के युवा नेताओं को मौका नहीं मिला। सीहोर जिले में कांग्रेस के पास युवा नेतृत्व की कमी नहीं है। कई उर्जावान एवं सक्रिय नेता, कार्यकर्ता हैं, लेकिन उनकी परख करने वाला अब तक कोई नहीं मिला। अब जीतू पटवारी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद इन नेताओं को काम करने का अवसर मिलेगा और कांग्रेस एक बार फिर से जीवित अवस्था में आएगी।
सीहोर जिले में युवा नेताओं की लंबी फेहरिस्त-
सीहोर जिले में कांग्रेस के पास युवा नेतृत्व की कोई कमी नहीं है, लेकिन अब तक इन युवाओं को परखने वाला जोहरी नहीं मिला। सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा क्षेत्र से विक्रम मस्ताल शर्मा हनुमानजी, अर्जुन शर्मा निक्की, विपुल यादव, कमलेश पटेल, राजा यादव जैसे उर्जावान युवा चेहरे हैं तो वहीं इछावर विधानसभा से शैलेंद्र पटेल, मेघा परमार जैसे जाने-पहचाने युवा नेता भी हैं। सीहोर में शशांक सक्सेना, राजीव गुजराती, राजू राजपूत, मनोज परमार जैसे युवा चेहरे हैं तो वहीं रमेश सक्सेना, जसपाल सिंह अरोरा जैसे अनुभवी नेता भी हैं।

Exit mobile version