सीहोर: संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने राहगीरों को झुनझुना देकर सीएम को याद दिलाया उनका वादा

हड़ताल का असर, स्वास्थ्य केन्द्रों में लटके हुए हैं ताले

सीहोर। प्रदेशभर सहित सीहोर जिले में अनिश्चिकालीन हड़ताल कर रहे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने शुक्रवार कोे अनोखा प्रदर्शन किया। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने राहगीरों को झुनझुना देकर अपना विरोध प्रदर्शित किया। हड़ताल कर रहे संविदा कर्मचारियोें ने बताया कि 2018 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौैहान ने भी उनसे वादा करके उन्हें झुनझुना पकड़ा दिया था। अब झुनझुना देकर विरोध करके मुख्यमंत्री को उनका वादा याद दिलाया गया है। इधर अनिश्चितकालीन हड़ताल से जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सीधा असर हुआ है। प्रसूति केंद्रों में भी प्रसव पीड़ा के दौरान गर्भवती महिलाओं को परेशान होना पड़ रहा है। ओपीटी से लेकर सरकारी योजनाओं के भुगतान, लैब रिपोर्ट भी देरी से मिल रही है। जिले के अनेक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मचारियों के नहीं होने के कारण ताले लटके पड़े हैं। पिछले नौ दिनों से हड़तालरत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने हड़ताल स्थल और शहर के अनेक स्थानों पर मामा सीएम शिवराज सिंह चौहान के खोखले वादों का झुनझुना और लॉलीपॉप का वितरण किया।
स्वास्थ्य सुविधाएं हुईं बेेपटरी-
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अंबर मालवीय ने बताया कि संघ द्वारा नियमित किए जाने की मांग को लेकर प्रदेशभर में स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर हैं। ज्ञात हो कि प्रदेश के 32 हजार तथा सीहोर जिले के 950 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने गत 15 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की है। स्वास्थ्य कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य विभाग की सेवाएं बेपटरी होती जा रही हैं। जननी सुरक्षा, मुख्यमंत्री प्रसूता सहायता योजना, परिवार कल्याण सहित कई कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। एएनएम, लेब टेक्नीशियन, डेम, बेम, स्टॉफ नर्स, डाटा इंट्री आपरेटर, आरबीएसके डॉक्टर, संविदा डॉक्टर, फार्मासिस्ट तथा सीएचओ सहित अन्य कई कर्मचारियोें के हड़ताल पर रहने से कई स्वास्थ्य संस्थाओं में ताले लटके हुए हैं।
रैली भी निकाली-
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियोें ने शुक्रवार को रैली निकालकर भी अपना विरोध जताया। हड़तालरत कर्मचारी नगर के टॉउन हाल के पास एकत्रित हुए और यहां से रैली लेकर बस स्टैंड पहुंचे। बस स्टैंड पर जमकर नारेबाजी की एवं वापस टॉउन हाल पहुंचकर रैली का समापन किया। इस दौरान अर्जेंट करो, अर्जेंट करो के नारे भी लगते रहे।
कोरोना ने बढ़ा गया संकट-
जिले में कोरोना की अब तक 3 लहर से लोगों का सामना हो चुका है। इसमें दूसरी लहर सबसे ज्यादा घातक साबित हुई थी और उसने बड़ी संख्या में लोगों को न केवल संक्रमित किया था, बल्कि अनेक जानें भी कोरोना ने निगल ली थीं। जिले में कोरोना की 3 लहरों के दौरान कुल 14 हजार 744 लोग पॉजीटिव हुए थे। जो बाद में रिकवर भी हो गए, लेकिन 125 लोगों की जान कोरोना ने ले ली थी। इन परिस्थितियों में जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में हड़ताल का असर देखने को मिल रहा है। हर रोज बड़ी संख्या में मरीज आ रहे हैं, लेकिन उपचार नहीं हो रहा है। नियमित किए जाने की मांग को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने जहां गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा और पोस्ट आफिस से सीएम हाउस के लिए पोस्ट किया, वहीं शुक्रवार मामा सीएम शिवराज सिंह चौहान के खोखले वादों का झुनझुना और लॉलीपॉप का वितरण किया। शुक्रवार को आष्टा और इछावर से आए संघ के हड़तालरत कर्मचारी भी प्रदर्शन में शामिल हुए। शनिवार को श्यामपुर और नसरुल्लागंज के ब्लाक सहित अन्य संघ के कर्मचारी साथ मिलकर अपनी मांगों के समर्थन में पकौड़े तलेंगे। प्रदर्शन के दौरान अध्यक्ष अंबर मालवीय, मनीष दुबे, रोहित सिसोदिया, हरिनारायण, निलेश गर्ग, गोपाल गोस्वामी, तरुण राठौर, शैलेष शैल, प्रमोद परमार, आलम सिंह, गंगा गर्ग, नम्रता कूड़े, निशा अचाले, अवधेश प्रताप आदि बड़ी संख्या में संघ के कर्मचारी मौजूद थे।

Exit mobile version