
सीहोर। प्रदेशभर सहित सीहोर जिले में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। यही कारण है कि कोरोना पॉजीटिव लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मंगलवार को भी सीहोर जिले में तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इससे पहले दो मरीज भी पॉजीटिव मिले थे। मंगलवार को जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है उनमें एक महिला एवं दो पुरूष शामिल हैं। श्यामपुर के नयापुरा निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति, इछावर के भाऊखेड़ी निवासी 29 साल की महिला एवं सीहोर में देवनगर निवासी एक वृद्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में 11 अप्रैल को कोरोना के 52 सैम्पल लिए गए हैं। इधर कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेशभर में स्थिति नियंत्रण में है।