सीहोर : कोरोना ने फिर दी दस्तक, दो मरीज मिले

श्यामपुर एवं सीहोर में मिले दो पॉजिटिव

सीहोर। सीहोर जिले में एक बार फिर वैश्विक महामारी कोरोना ने दस्तक दे दी है। 4 महीने बाद सीहोर जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारेंटाइन कर दिया है। इन 2 लोगों को मिलाकर जिले में अब तक 14746 लोगों की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।
जानकारी के अनुसार विगत कुछ वर्षों से कोरोना बार-बार लौटकर आ रहा है, लेकिन 2023 शुरू होने के बाद गुरुवार को पहला मौका है जब सीहोर जिले में कोरोना ने दस्तक दी है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गुरुवार को सीहोर जिले में 15 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक व्यक्ति श्यामपुर की डाक पुलिया का रहने वाला है जिसकी उम्र लगभग 43 साल है, जबकि दूसरा कोरोना पॉजिटिव सीहोर के नगरीय क्षेत्र में आंबेडकर नगर में रहने वाला 32 वर्षीय युवक है। इन 2 लोगों को मिलाकर जिले में अब तक 14746 लोगों की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। उल्लेखनीय है कि सीहोर जिले में इससे पहले 17 नवंबर को दो कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जिसके बाद से अब तक कोरोना मरीज नहीं मिल रहे थे।
प्रदेशभर में सामने आ रहे हैं मरीज –
प्रदेश में कोरोना के मरीज फिर से सामने आने लगे हैं। इसको देखते हुए मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी सुधीर डेहरिया ने जिला अस्पताल के पैथोलॉजिस्ट आनंद शर्मा को सैंपल कलेक्शन एवं मैनेजमेंट के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया है।
घबराएं नहीं, जागरूक रहे –
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सभी को इससे जागरूक रहना चाहिए। भीड़भाड़ वाले का इलाकों में जाने से बचना चाहिए। सर्दी, खांसी या कोरोना के लक्षण पाए जाने पर तुरंत जाकर डॉक्टर को दिखाएं।