
सीहोर। अंग्रेजी नववर्ष 2024 के पहले दिन सीहोर जिले के धार्मिक स्थलों पर भक्तों का आना-जाना लगा रहा। सीहोर जिला मुख्यालय स्थित चिंतामन श्रीगणेश के दरबार में जहां प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने पहुंचकर पूजा-अर्चना की तो वहीं कुबेरेश्वर धाम सहित सलकनपुर स्थित मां बिजासन के दरबार में भी भक्तों का सैलाब उमड़ा। इसी तरह नर्मदा घाटों पर भी लोगों ने पहुंचकर स्नान किया एवं पूजा-अर्चना करके वर्ष का पहला दिन मनाया।
डिप्टी सीएम पहुंचे सीहोर, किए चिंतामन श्रीगणेश के दर्शन-
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल वर्ष के पहले दिन चिंतामन श्रीगणेश के दरबार में पहुंचे और उन्होंने पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने श्रीगणेश से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना भी की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा में बताया कि वे हर वर्ष पहले दिन कहीं भी रहे वहां पर श्रीगणेश मंदिर पहुंचकर दर्शन जरूर करते हैं। इस बार वे सीहोर आए हैं और यहां पर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के साथ ही मध्यप्रदेश भी तेजी से विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश और प्रदेश सभी आवश्यक संसाधनों का विस्तार हुआ है और नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं। उन्होंने विंध्य क्षेत्र के विकास के संबंध में कहा कि विन्ध्य में विकास की अपार संभावनाएं हैं। विकास के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं। आने वाले समय में विंध्य क्षेत्र एक विकसित क्षेत्र के रूप में दिखाई देगा। इस अवसर पर कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं एसपी मयंक अवस्थी उपस्थित रहे।
कुबेरेश्वर धाम पर उमड़ा भक्तों का सैलाब-
जिला मुख्यालय के समीपस्थ स्थित कुबेरेश्वर धाम पर भी भक्तों का तांता लगा रहा। लोग सुबह से ही धाम पर पहुंचने लगे। इस दौरान जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्थानीय प्रशासन सहित विठलेश सेवा समिति भी व्यवस्थाओं को बेहतर करने में जुटी रही। कई बार जाम जैसी स्थिति का सामना भी करना पड़ा। इससे पहले रविवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु कुबेरेश्वर धाम पहुंचे थे। सोमवार को नए वर्ष 2024 के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की दृष्टिगत यहां पर श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं हो, इसके लिए पंडित प्रदीप मिश्रा के निर्देशानुसार प्रशासन और समिति ने व्यवस्था की थी। इस संबंध में जानकारी देते हुए समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि कुबेरेश्वरधाम पर नववर्ष के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग जगह पार्किंग बनाई गई थी। पुलिस एवं जिला प्रशासन सहित विठलेश सेवा समिति ने भी मोर्चा संभाला। यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल सहित प्रसादी का इंतजाम भी किया गया। जगह-जगह बेरीकेटिंग की गई। नववर्ष पर यहां आने वाले श्रद्धालुओं ने कुबेरेश्वर धाम के दर्शन के साथ ही पंडित प्रदीप मिश्रा के दर्शन भी किए।
सलकनपुर पहुंचे श्रद्धालु, किए मां बिजासन के दर्शन-
नववर्ष के पहले दिन सलकनपुर स्थित मां बिजासन के दरबार में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और वर्ष की शुरूआत उन्होंने मां बिजासन के दर्शन करके की। सुबह से ही भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया, जो लगातार बढ़ता रहा। इस दौरान भक्तों ने मां बिजासन के दरबार में अपनी अर्जी लगाई। दिनभर लंबी-लंबी कतारें दर्शन के लिए लगी रही। लोग सीढ़ी मार्ग सहित रोपवे एवं गाड़ियों से भी दर्शन करने के लिए उपर पहुंचे। हालांकि सलकनपुर पहुंचे श्रद्धालुओं को कई असुविधाओं का भी सामना करना पड़ा। लोगों को पीने के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो सका तो वहीं कई लोगों की जेबें भी कट गई। हालांकि पुलिस प्रशासन इस दौरान पूरी तरह मुस्तैद रहा और जेब कटों को पकड़कर उन पर कार्रवाई भी की गई। भीड़ अधिक बढ़ने के कारण नीचे सड़क पर भी जाम जैसी स्थिति बनी रही, लेकिन पुलिस का अमला पूरी तरह मुस्तैद रहा। इसी तरह कई लोग जिले के आंवलीघाट, बुधनी सहित अन्य नर्मदा तटों पर भी पहुंचे और मां नर्मदा में डुबकी लगाकर पूजा-अर्चना करके अपने पहले दिन की शुरूआत की।