
सीहोर। अंग्रेजी नववर्ष 2024 के पहले दिन सीहोर जिले के धार्मिक स्थलों पर भक्तों का आना-जाना लगा रहा। सीहोर जिला मुख्यालय स्थित चिंतामन श्रीगणेश के दरबार में जहां प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने पहुंचकर पूजा-अर्चना की तो वहीं कुबेरेश्वर धाम सहित सलकनपुर स्थित मां बिजासन के दरबार में भी भक्तों का सैलाब उमड़ा। इसी तरह नर्मदा घाटों पर भी लोगों ने पहुंचकर स्नान किया एवं पूजा-अर्चना करके वर्ष का पहला दिन मनाया।
डिप्टी सीएम पहुंचे सीहोर, किए चिंतामन श्रीगणेश के दर्शन-
कुबेरेश्वर धाम पर उमड़ा भक्तों का सैलाब-
सलकनपुर पहुंचे श्रद्धालु, किए मां बिजासन के दर्शन-