सीहोर। डाइट प्राचार्य अनीता बड़गुर्जर द्वारा सीहोर जिले के स्कूलों का अचानक निरीक्षण किया गया। इस दौरान ज्यादातर शालाओं में बच्चों के साथ ही शिक्षकों की उपस्थिति भी बेहद कम पाई गई। समय पर स्कूल नहीं आने पर जब शिक्षकों से पूछा गया तो वे अजब-गजब बहाने भी बनाते नजर आए। एक शिक्षक ने तो यह कहते हुए अपना बचाव किया कि वे बच्चों को लेने के लिए उनके घर गए थे। किसी ने कहा कि वे 11 बजे तक आ ही आते हैं। स्कूलों के बच्चों से जब चर्चा की गई तो उन्होंने शिक्षकों की पोल भी खोल दी। बच्चों से सामान्य ज्ञान भी पूछा गया तो वे संतुष्टिपूर्ण जबाव नहीं दे पाए।
सरकारी स्कूलों का ढर्रा सुधारने के लिए किए जा रहे तमाम प्रयास असफल ही साबित हो रहे हैं। कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा लगातार दिए जा रहे निर्देशों का असर भी स्कूलों के शिक्षकों पर नहीं दिखाई दे रहा है। वे अपने हिसाब से ही स्कूलों में आना-जाना करते हैं।
इन स्कूलों में किया निरीक्षण –