Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सीहोर : शहर में फैलाई गंदगी तो लगेगा स्पॉट फाइन का झटका

शहर में गंदगी करने वालों पर एक हजार से पांच हजार तक लगेगा फाइन, 20 दुकानदारों पर लगाया जुर्माना, दी चेतावनी

सीहोर। स्वच्छता सर्वेक्षण में 10 टेन की सूची में आने के लिए अब नगर पालिका परिषद की तैयारियां भी तेज हो गई है। इसके लिए अब तय किया गया है कि यदि कोई व्यक्ति या दुकानदार यदि गंदगी फैलाएगा तो उस पर स्पॉट फाइन लगाया जाएगा। इसकी शुरुआत भी हो गई है। नगर पालिका परिषद की टीम ने 20 दुकानदारों पर जुर्माना लगाकर राशि भी वसूली है। इसके लिए तय किया गया है कि यदि कोई व्यक्ति गंदगी फैलाते हुए नजर आएगा तो उस पर एक हजार से पांच हजार रुपए का तक जुर्माना ठोका जाएगा।
बेहतर प्रदर्शन के लिए नगर पालिका ने जुर्माने की रकम तय की है। इसमें कचरा फैलाने वालों या गंदगी करने वालों पर 9 तरह के वर्गों में 100 रुपए से अधिकतम पांच हजार रुपए तक जुर्माने का प्रावधान किया गया है। अब शहर को गंदा करने वालों की खैर नहीं है। नगर पालिका के अमले ने शहर के मछली पुल सहित अन्य स्थानों पर कार्रवाई करते हुए गंदगी करने वाले 20 दुकानदारों पर प्राथमिक रूप से 100-100 रुपए का जुर्माना कर चेतावनी दी है कि अब गंदगी करते पाए जाने पर पांच हजार का जुर्माना वसूल किया जाएगा।
नगर पालिका अध्यक्ष ने की अपील-
नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहा कि शहर के हर क्षेत्र में संपूर्ण विकास कार्य किए जाएंगे। आप सभी से मेरी विशेष अपील है कि शहर को स्वच्छ बनाने में नगर पालिका का सहयोग करें व अपने घर, दुकान आदि का कचरा नगर पालिका द्वारा चलाए जा रहे कचरा गाड़ी में ही डाले। हर नागरिक अपने-अपने घर के आसपास साफ-सफाई व स्वच्छता बनाए रखेंगे तो इसी तरह ही पूरा शहर स्वच्छ हो जाएगा। इसलिए नगर पालिका द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में पूरा सहयोग प्रदान करें।
वार्डों में घूमेगी नगर पालिका की टीम-
इस संबंध में नगर पालिका के स्वच्छता नोडल प्रभारी अमित यादव ने बताया कि सीएमओ योगेन्द्र पटेल के निर्देशों के तहत अब नपा की टीम वार्डों में सर्वे कर गंदगी व कचरा फैलाने वालों की जानकारी लेगी। साथ ही दोषी पाए जाने पर दोषियों पर कार्रवाई भी की जाएगी। नपा की इस तरह की कवायद से शहर की मुख्य सड़कों के साथ ही गली-मोहल्ले में भी कचरा फैलाने वालों में कमी आएगी। साथ ही भवन निर्माण सामग्री सहित अन्य तरह से सार्वजनिक रास्तों को बंद करने वाले लोगों पर कार्रवाई हो पाएगी। अमित यादव ने बताया कि सड़क पर कचरा फेंककर गंदगी फैलाने वालों करीब 20 दुकानदारों के खिलाफ नगरपालिका ने चालानी कार्रवाई कर 100-100 रुपए का जुर्माना वसूला है। स्वच्छता मिशन के तहत नगरपालिका द्वारा आमजन व दुकानदारों को डस्टबिन रखने, कचरा सड़क पर न फेंकने व नियत स्थान अथवा कचरा गाड़ी में ही डालने की समझाइश दी जा रही हैं। इसके बावजूद सड़कों पर कचरा फेंका जा रहा है। ऐसे लोगों के खिलाफ नगर पालिका ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button