सीहोर जिले को मिले 24 नए हाईटेक एफआरबी वाहन, जल्द ही सड़कों पर लगाएंगे दौड़
- शहरी क्षेत्र के लिए 6 स्कार्पिंयो एवं ग्रामीण अंचलों के लिए मिले 18 बुलेरो वाहन - 15 अगस्त से पुलिस की इमरजेंसी सेवा में हुआ बदलाव, डायल-100 की जगह अब डायल-112

सीहोर। जिले की पुलिस अब नए हाईटेक एफआरबी वाहनों से लोगों की मदद के लिए पहुंचेगी। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि सीहोर जिले को दो दर्जन नए हाईटेक एफआरबी वाहन मिले हैं। इन वाहनों में अभी डिवाईस इंस्टालेशन का कार्य चल रहा है और जल्द ही इन्हें हरी झंडी दिखाकर थानों को सौंपा जाएगा। शहरी क्षेत्र के लिए 6 स्कार्पियों वाहन दिए गए हैं तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 18 बुलेरो वाहन मिले हैं। ये सभी वाहन डायल-100 के स्थान पर डायल-112 के तहत मिले हैं।
15 अगस्त से प्रदेशभर में डायल-100 सेवा में बदलाव किया गया है। अब यह सेवा डायल-112 के नाम से चलेगी। सीहोर जिले में भी इस सेवा में विस्तार के साथ बदलाव हुआ है। इसके तहत सुविधाओं से लैस नए वाहन मिले हैं। इन वाहनों में वायरलेस सिस्टम, बीकन लाइट, मोबाइल डेटा टर्मिनल, डैशबोर्ड कैमरा, बॉडी वॉर्न कैमरा, टूल किट और स्ट्रेचर जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
रिस्पॉन्स टाइम में होगा सुधार-
डायल-112 सेवा का सबसे बड़ा फायदा रिस्पॉन्स टाइम में होने वाला सुधार है। शहरी क्षेत्र में यह सेवा कम समय में निर्धारित पाइंटों पर पहुंच जाएगी। शहरी क्षेत्र में रिस्पांस समय 20-25 मिनट से घटकर 15-20 हो जाएगा, जबकि ग्रामीण अंचलों में भी 30 मिनट से घटकर 20-25 मिनट लगेगा। इससे आपात स्थिति में लोगों को तत्काल सहायता मिल सकेगी। शहरी क्षेत्रों में स्कॉर्पियो और ग्रामीण क्षेत्रों में बोलेरो नियो प्लस जैसी गाड़ियां सड़कों पर दौड़ेंगी, जो गांव के दुर्गम रास्तों से निकलकर आसानी से घटना स्थल तक पहुंच सकेंगी।
इस बार मिले चार वाहन ज्यादा –
डायल-100 के तहत पहले सीहोर जिलेभर में करीब 20 एफआरबी वाहन चल रहे थे। इस बार 4 वाहन ज्यादा मिले हैं। हालांकि पुराने वाहन कंडम स्थिति में पहुंच गए हैं, लेकिन नए वाहन पूरी तरह से हाईटेक हैं।
इनका कहना है-
सीहोर जिले को 24 नई गाड़ियां आवंटित हुई हैं। छह स्कार्पियों गाड़ियां शहरी क्षेत्र के लिए एवं ग्रामीण अंचल के लिए बुलेरो वाहन आवंटित हुए हैं। इन गाड़ियों में डिवाईस इंस्टालेशन का काम चल रहा है। गाड़ियों में अनेक आधुनिक सुविधाएं हैं। जल्द ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में इन गाड़ियों को पाइंटों पर तैनात कर दिया जाएगा।
– दीपक कुमार शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, सीहोर
जिले में डॉयल 112 के पाइंट-
एसएचआर-1: अहमदपुर-चरनाल जोड़
एसएचआर-2: पार्वती-चौपाटी
एसएचआर-3: आष्टा-भोपाल नाका
एसएचआर-4: दोराहा-कस्बा मेन रोड
एसएचआर-5: श्यामपुर
एसएचआर-6: इछावर-दिवड़िया जोड़
एसएचआर-7: बिलकिसगंज-बिलकिसगंज जोड़
एसएचआर-8: जावर-जावर जोड़
एसएचआर-9: नसरुल्लागंज-छिंदगांव मौजी
एसएचआर-10: गोपालपुर-इटारसी जोड़
एसएचआर-11: रेहटी-मालीबायां
एसएचआर-12: बुधनी-रेहटी तिराहा
एसएचआर-13: शाहगंज-शाहगंज चौराहा
एसएचआर-14: शाहगंज-बकतरा बाजार
एसएचआर-15: सिद्दीकगंज-खाचरोद
एसएचआर-16: मंडी-रेस्ट हाउस तिराहा
एसएचआर-17: कोतवाली-हाउसिंग बोर्ड
एसएचआर-18: कोतवाली-तहसील चौराहा
एसएचआर-19: मंडी-सोया चौपाल
एसएचआर-20: बुधनी-मिडघाट