Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सीहोर जिला अस्पताल: पहले कराई वाहवाही, अब हो रही किरकिरी, क्योंकि मृत व्यक्ति के हाथ से सोने की अंगूठी गायब

सीहोर। सीहोर जिला अस्पताल यूं तो अपनी कार्यप्रणाली को लेकर हमेशा ही चर्चाओं में बना रहता है। कभी यहां पर स्टॉफ की लापरवाही तो कभी मूलभूत सुविधाओं के अभाव के कारण जिला चिकित्सालय की चर्चाएं आम हैं। हालांकि पिछले दिनों डिजीटल सेवा देने के मामले में जिला चिकित्सालय ने प्रदेश में अव्वल आकर जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग की वाहवाही भी कराई थी, लेकिन अब यहां के स्टॉफ ने किरकिरी कराने में भी कोई कोेर-कसर नहीं छोड़ी। दरअसल यहां पर एक मृत व्यक्ति के हाथ सेे दोे सोने की अंगूठी ही गायत हो गई। हैरत की बात तो ये है कि मृत व्यक्ति के परिजनों ने जब जिला अस्पताल के जिम्मेदारों से इस संबंध में शिकायत की तो अस्पताल प्रबंधन ने हाथ खड़े कर दिए और परिजनोें से कह दिया कि वे इस मामले में कुछ नहीं कर सकते हैं। मामला चार दिन पुराना है। परिजनों ने सदमे से लौटने के बाद पूरे मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है।
जानकारी के अनुसार खजांची लाइन निवासी लखन गांधी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पिताजी सुरेन्द्र गांधी की 16 अक्टूबर को तबीयत खराब होने पर वह उन्हें लेकर जिला अस्पताल गए थे। उनके पिता की हालत ज्यादा खराब थी। जिला अस्पताल में इस दौरान डॉक्टरों ने चैकअप करने के बाद उनके पिता को मृत घोषित कर दिया। लखन ने पुलिस को बताया कि जिला अस्पताल ले जाते समय उनके पिता सुरेन्द्र गांधी हाथों में तीन सोने की अंगूठी और गले में सोने की चैन पहने हुए थे। जिला अस्पताल से जब घर लौटे तो उनके पिता के हाथों से दो सोने की अंगूठी गायब हो चुकी थी। हम इस तरह हुई चोरी की घटना से हैरान हो गए। घर में आए सदमे के बाद जब हमने इस संबंध में जिला अस्पताल में संपर्क किया तो वहां से उन्हें खाली हाथ लौटा दिया और अंगूठी चोरी की जांच व तहकीकात के संबंध में कुछ भी करने से मना कर दिया। इसके बाद उन्होंने कोतवाली पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई। इस संबंध में कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले में शिकायत प्राप्त हुई है। पुलिस मामले में पड़ताल कर रही है।

इधर दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग… महिला के गले से चेन छीनकर फरार हुए बाइक सवार बदमाश
सीहोर शहर के व्यस्ततम क्षेत्र शुगर फैक्ट्री चौराहा से दिनदहाड़े बदमाशों ने चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां एक महिला की चेन छीनकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। वहीं महिला ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है। जानकारी के अनुसार श्रीराम कॉलोनी निवासी लीलाबाई गुर्जर शुक्रवार सुबह शुगर फैक्ट्री चौराहा से तहसील चौराहे के लिए निकल रही थी। इसी दौरान बाइक से आए बदमाशों ने महिला के गले से चेन खींच ली। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बदमाश महिला के कान से टॉप्स भी छीनने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन महिला द्वारा शोर मचाने के कारण बदमाश बाइक से तहसील चौराहे की तरह भाग निकले। घटना सुबह 8 से 9 बजे के बीच की बताई जा रही है। बदमाश दो-तीन बाइक पर सवार होना बताया गया है। व्यस्ततम चौराहा कहलाने वाले शुगर फैक्ट्री क्षेत्र से दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग की घटना को लेकर लोग सहमे हुए हैं। महिला ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है, लेकिन बदमाशों का अभी कोई सुराग नहीं लगा है। ज्ञात रहे कि इन दिनों शहर में बदमाश कुछ अधिक सक्रिय हैं। पिछले दिनों गुलाब विहार कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड आदि क्षेत्र में बदमाशों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। हालांकि पुलिस ने दोनों चोरियों का खुलासा कर दिया है, लेकिन शहर में बदमाशों एवं आसामाजिक तत्वों की सक्रियता लगातार शहर में बढ़ रही है, जो पुलिस की नाक में दम किए हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button