सीहोर जिला प्रदेश की हाईस्कूल सूची में 7वे एवं हायर सेकंडरी स्कूल में 12वें स्थान पर
- हाईस्कूल परीक्षा में 22306 विद्यार्थी एवं हायर सेकंडरी परीक्षा में 18285 विद्यार्थी हुए शामिल

सीहोर। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल मुख्य परीक्षा 2025 के परिणाम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषित किए। इस दौरान सीहोर जिला हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश की प्रावीण्य सूची में सातवे स्थान पर एवं हायर सेकंडरी की परीक्षा में 12वें स्थान पर रहा। हाईस्कूल परीक्षा में तो गत वर्ष की तरह स्थान बरकरार रखा, लेकिन इस बार हायर सेकंडरी में पिछड़ गया। वर्ष 2024 में सीहोर जिला हायर सेकंडरी में भी सातवे स्थान पर था, लेकिन इस बार 12वां स्थान हासिल किया। वर्ष 2025 में हाईस्कूल परीक्षा में जिले के 22,306 परीक्षार्थी शामिल हुए तो वहीं हायर सेकेण्डरी परीक्षा में जिले के 18,285 परीक्षार्थी शामिल हुए। हाईस्कूल परीक्षा में सीहोर जिला 85.54 प्रतिशत के साथ प्रदेश में सातवें स्थान पर रहा। इसी प्रकार हायर सेकेंडरी में 82.92 प्रतिशत के साथ बारहवां स्थान प्राप्त किया है। कलेक्टर बालागुरू के. ने हाईस्कूल तथा हायर सेकेंडरी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए जिले के सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है। उन्होंने परीक्षा में अनुर्तीण रहे छात्रों से कहा है कि वे निराश न हों और पूरी मेहनत के साथ परीक्षा की पुनः तैयारी करें। सफलता निश्चित ही प्राप्त होगी।
हायर सेकेण्डरी परीक्षा में टॉप टेन में जिले के तीन छात्र-
हायर सेकेण्डरी परीक्षा जीव विज्ञान समूह में जिले के तीन छात्रों ने प्रदेश की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है। न्यू मोनालिसा स्कूल सीहोर के छात्र पार्थ राठौर ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया। पार्थ के पिता रीतेश राठौर शिक्षक हैं तथा माता कल्पना राठौर ग्रहिणी हैं। सीएम राईज स्कूल आष्टा के छात्र गोविंद ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में आठवां स्थान तथा सीएम राईज स्कूल आष्टा के ही छात्र नकुल प्रजापति ने भी जीव विज्ञान समूह में दसवां स्थान प्राप्त किया है।
हाईस्कूल परीक्षा में जिले के तीन छात्र टॉप टेन में-
हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश की मेरिट लिस्ट में जिले के तीन छात्र-छात्राओं ने स्थान प्राप्त किया है। दीनदयाल कॉन्वेंट हाईस्कूल सीहोर के छात्र ऋषभ पंवार तथा होली एंजल्स हाईस्कूल आष्टा की छात्रा भूमिका मेवाड़ा ने प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया है, वहीं होली एंजल्स हाईस्कूल आष्टा के ही छात्र अरहम जैन ने प्रदेश में नौवा स्थान प्राप्त किया है।
छात्रों ने बाजी मारी-
प्रदेश की प्रावीण्य सूची में भले ही छात्राओं ने बाजी मारी हो, लेकिन सीहोर जिले के जो विद्यार्थी प्रदेश की मैरिट सूची में शामिल हुए हैं उनमें ज्यादातर छात्र हैं। सिर्फ एक छात्रा ही मैरिट सूची में स्थान बना पाई है। इस बार हायर सेकंडरी परीक्षा में सीहोर जिला फिसड्डी भी साबित हुआ है। वर्ष 2024 में सातवां स्थान हासिल करने वाला सीहोर जिला इस बार हायर सेकंडरी में 12वें स्थान पर पहुंच गया।
सरकारी स्कूल फिर फिसड्डी-
कलेक्टर द्वारा सरकारी स्कूलों को बेहतर करने के प्रयास इस बार भी असफल रहे। यही कारण रहा कि सीहोर जिले में निजी स्कूलों का परीक्षा परिणाम शासकीय स्कूलों के मुकाबले बेहतर रहा। इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित किए गए हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूल के परीक्षा परिणामों में सीहोर जिला प्रदेश में 11वें स्थान पर रहा। सीहोर जिले के सरकारी स्कूल के बच्चे 84.52 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं तो वहीं गैर सरकारी (निजी) स्कूल के 86.66 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।