
सीहोर। सीहोर विकासखंड के तहत हुए पहले चरण के त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद भी स्थिति असमंजस में बनी हुई है। पंच एवं सरपंचों के नतीजे तो लगभग साफ हैं, लेकिन जिला पंचायत सदस्यों को लेकर स्थिति अब भी स्पष्ट नहीं है। जिला पंचायत सदस्यों की नैय्या अब भी मझधार में ही फंसी हुर्इं हैं। हालांकि ये प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर सुनिश्चित हैं, लेकिन जब तक चुनाव नतीजे सामने नहीं आएंगे, तब तक स्थिति स्पष्ट नहीं होगी।
सीहोर विकासखंड के तहत आने वाली 154 ग्राम पंचायतों में 25 जून को पहले चरण की वोटिंग हुई। इसमें जिला पंचायत सदस्यों के वार्ड नंबर एक से लेकर पांच तक एवं जनपद पंचायत सदस्यों के 25 वार्डों के लिए मतदान हुए। मतदान के दिन ही 3 बजे के बाद पंच, सरपंच, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्यों की मतगणना भी शुरू हुई। कई स्थानों पर रातभर मतगणना होती रही। हालांकि मतगणना के बाद अभी इनके नतीजे घोषित नहीं किए गए हैं। नतीजों की घोषणा 15 जुलाई को की जाएगी, लेकिन मतगणना के बाद जिला पंचायत सदस्यों के लिए चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत की खुशियां भी मना ली है। सोशल मीडिया पर स्थिति यह है कि कई प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं।
ये बता रहे हैं अपनी जीत, लेकिन स्थिति अब भी असमंजस में-
जिला पंचायत सदस्यों के लिए वार्ड नंबर एक से वार्ड नंबर पांच तक के चुनाव पहले चरण में हो गए हैं। यहां पर वार्ड नंबर एक में मुख्य मुकाबला शशांक रमेश सक्सेना एवं गिरीश कुमार सिंह सोलंकी के बीच में था। इस वार्ड से शशांक सक्सेना की जीत बताई जा रही है। इसी तरह वार्ड नंबर दो से 8 प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें मतगणना के बाद नंबर एक पर राजू राजपूत बताए जा रहे हैं। इनका चुनाव चिन्ह गाड़ी था, जबकि दूसरे नंबर पर तीरथ दांगी बताए जा रहे हैं। तीसरे नंबर पर नंदकिशोर पाटीदार हैं। इसी तरह वार्ड नंबर तीन में जीत रूखसार अनस खान चुनाव चिन्ह छाता की बताई जा रही है, लेकिन यहां से जीत का दावा पूजा बलराम जाट द्वारा भी किया जा रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर जीत का दावा भी किया है। वार्ड नंबर चार से बनारस शंकल पटेल गुड़भेला की जीत बताई जा रही है। यहां से जफर लाला भी अपनी जीत का दावा कर रहा है। इसी तरह वार्ड नंबर पांच से रचना डॉ. सुरेन्द्र सिंह मेवाड़ा की जीत बताई जा रही है।
दुष्प्रचार करके अफवाह फैला रहे हैं हारने वाले : राजू राजपूत
वार्ड नंबर दो जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव लड़े राजू राजपूत ने कहा है कि यहां से उन्हें जीत मिली है। मतगणना के बाद उन्हें यहां पर सबसे ज्यादा वोट मिले हैं। राजू राजपूत ने बताया कि उनका चुनाव चिन्ह गाड़ी था और इन्हें कुल वोट 8761 मिले हैं, जबकि दूसरे नंबर पर तीरथ दांगी रहे। उन्हें कुल वोट 8322 प्राप्त हुए हैं और तीसरे नंबर पर नंदकिशोर पाटीदार हैं, जिन्हें 8167 वोट मिले थे। उन्होंने कहा कि अब सोशल मीडिया पर हारने वाले प्रत्याशी भी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, ऐसे में आशंका है कि सत्ताधारी पार्टी वाले लोग स्ट्रांग रूम में गड़बड़ियां करवा सकते हैं। ये लोग सोशल मीडिया पर जीत का दावा करके दुष्प्रचार कर रहे हैं, ये उचित नहीं है। वे इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत करेंगे एवं निष्पक्षता से चुनाव नतीजे घोषित हों, इसकी भी मांग करेंगे।