
सीहोर। सीहोर जिले में नशा मुक्ति अभियान के तहत जहां सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले, अवैध मादक पदार्थ बेचने वालों पर कार्रवाई की जा रही है तो वहीं स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इसमें छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने की समझाईश दी जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के सख्त निर्देश एवं एएसपी गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना क्षेत्रों द्वारा नशा माफियाओं एव अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा जिले के नागरिकों, छात्र-छात्राओं को विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से संवाद कर नशे से होने वाले हानियों एव दुष्परिणामों से अवगत कराकर नशे की आदत से दूर रहने की समझाईश दी जा रही है।
यहां की पुलिस ने कार्रवाई-