Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशराजनीतिकरेहटीविशेषसीहोर

सीहोर : चुनावी साल, फिर भी नहीं थम रही कांग्रेस की गुटबाजी

कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का बुदनी में समापन, लेकिन कांग्रेसियों ने रेहटी में रख लिया कार्यक्रम

सीहोर। चुनावी साल में भी कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर सामने आ रही है। यही कारण हैै कि कांग्रेस नेता, पदाधिकारी एक-दूसरे को काटने में लगे हुए हैैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस की जमीनी ताकत बढ़ानेे एवं कांग्रेस के अभियान को घर-घर, गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए बुदनी विधानसभा में कांग्रेस नेता अर्जुन शर्मा निक्की द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान एवं पदयात्रा की गई। पांच दिनों तक बुदनी विधानसभा के गांव-गांव मेें पहुंची इस पदयात्रा का समापन बुदनी में हुआ, लेकिन बुदनी ब्लॉक के अन्य कांग्रेस नेताओें ने इसी दिन रेहटी में डा. भीमराव अंबेेडकर जयंती का कार्यक्रम आयोजित कर लिया। कार्यक्रम जयंती के दिन होना था, लेकिन कांग्रेसियों ने दो दिनों के बाद कार्यक्रम का आयोजन रखा। इसके कारण कई कांग्रेस नेता बुदनी नहीं पहुंचे। हालांकि बुदनी में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान एवं पदयात्रा के समापन पर बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस नेेता अर्जुन शर्मा निक्की के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसियों ने एसडीएम राधेश्याम बघेल को एक ज्ञापन भी सौैंपा, जिसमें बुदनी विधानसभा के किसानों, महिलाओें सहित आम लोगोें की कई समस्याओं का उल्लेख किया गया है, साथ ही इन समस्याओें के निराकरण की बात भी कही गई है।
विधानसभा चुनाव से पहले पीसीसी चीफ कमलनाथ लगातार बैठकेें, दौरा करके कांग्र्रेस कोे मजबूूत करने की जद्दोजहद कर रहे हैं। उनके लगातार कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं। कांग्रेस का हाथ मजबूत करने के लिए बुदनी विधानसभा में अभियान, यात्राएं चलाई जा रही है, लेकिन इन आयोजनों में भी कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर सामने आ रही है। कांग्रेस नेताओें की दिलचस्पी कांग्रेस केे हाथ कोे मजबूत करने की बजाए खुद को मजबूत करनेे में ज्यादा नजर आ रही है। यही कारण है कि कांग्रेस नेता अपने-अपने एजेंडे पर काम कर रहे हैं। कांग्रेस संगठन द्वारा तय कार्यक्रमोें के तहत आयोजनों पर उनकी दिलचस्पी नहीं है। कांग्रेस संगठन द्वारा हाथ सेे हाथ जोड़ो अभियान शुरू किया गया था, लेकिन बुदनी ब्लॉक के कांग्रेस नेेताओें की इस अभियान में दिलचस्पी नहीं दिखाई दे रही है।
ज्ञापन सौंपकर बताई समस्याएं-
कांग्रेस नेता अर्जुन शर्मा निक्की द्वारा पदयात्रा करके गांव-गांव की स्थिति देखी गई। इसके बाद हाथ सेे हाथ जोेड़ो अभियान एवं पदयात्रा का समापन बुदनी में हुआ। इस दौरान एसडीएम राधेेश्याम बघेल को ज्ञापन सौंपकर विभिन्न समस्याओें को लेकर ध्यान आकर्षित कराया गया। ज्ञापन में कहा गया कि रेहटी तहसील के किसानोें को मूंग एवं धान की फसल के लिए कोलार डेम से पानी नहीं दिया जाता हैै। जबकि पानी पर पहला अधिकार किसानोें का है। उन्हें खेती के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिलता है। इसलिए किसानों को अब मूंग एवं धान केे लिए भी पानी दिया जाए। पिछले दिनोें तेज आंधी, हवा, पानी सेे फसलें खराब हुई थी, जिसका अभी तक सर्वेे नहीं हुआ है। इसका सर्वे कराकर मुआवज दिया जाए। सरकार घर-घर तक पानी पहुंचाने केे लिए नल-जल योजना चला रही है, लेकिन कई गांव पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। कई गांवों में पानी नहीं पहुंच रहा है। किसानों को मूंग की फसल में पानी देेने के लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिल पा रही है। इसके कारण उनकी मूंग की फसल खराब हो रही है। रेलवे लाइन हेतु किसानोें से जमीन नोटिस देकर शासन द्वारा ले ली गई, लेकिन भू-अर्जन का मुआवजा आज तक नहीं दिया गया। किसानों को रेलवे लाइन का मुआवजा शीघ्र दिलाया जाए। इसी तरह गांव-गांव में गंदगी की भरमार है, पंचायतोें ने भ्रष्टाचार करके घटिया सड़क निर्माण करवाई, जो अब उखड़नेे लगी है। आम लोगोें को गांवोें में मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। ज्ञापन के माध्यम सेे अपील की गई हैै कि किसानोें, महिलाओें, गरीबोें को उनका अधिकार दिलाया जाए। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अर्जुन शर्मा निक्की, उमाशंकर नागर, मंगल सिंह ठाकुर, गुलाब सिंह नागर, विजय सिंह कुशवाह, कैलाश यादव, अंशुमान पटेल, मंटू भैया राजपूत, गुड्डू पटेल बायां, लछीराम गोहिया, अभिलाष नागर, राजेन्द्र सिंह नागर, बल्ला नागर, राधेकिशन नागर, कमलेश पटेल जिला पंचायत सदस्य, छगन नागर, आनंद गौर, श्यामसुंदर नागर, आशाराम निमोदा, अजय पटेल, नरेन्द्र नागर, बादशाह, सोनू खान, गबरू मालीबाया, जावेद खान अल्पसंख्यक मोर्चा, मसूद अली, फहीम खान, मिथलेश परमार, विवेक नागर, सुबोध नागर, भुवनेश दीवान, कंचन दादा, सुरेश विश्वकर्मा, दुष्यंत मालवीय, शुभम गौर, अजय यादव, पवन यादव, ओमप्रकाश मालवीय, रवि गोहिया, इंदल सिंह कीर, नवींद्र दायमा, माखन दायमा, सुनील दायमा, भूपेन्द्र पटेल, हेमप्रकाश कीर, रामनारायण गोहिया, रामभरोस, शुभम चौहान, देवेंद्र यादव, कमलेश भलावी, दिलदार, देवेन्द्र विश्वकर्मा, विवेक राही, सचिन विश्वकर्मा, सुन्नु ठाकुर, दिगेंद्र सोनिया, योगेश केथेले सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।
इधर रेहटी में मनाई अंबेेडकर जयंती-
इधर कांग्रेस नेताओें ने रेहटी में दोे दिनोें के बाद अंबेेडकर जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान डॉ. भीमराव अंबेेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित नेताओें ने डा. अंबेेडकर केे विचारों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष धर्मेेंद्र चौहान थे तोे वहीं विशेेष अतिथि के रूप में पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष केेशव चौहान उपस्थित रहे। रेहटी के पुराने बस स्टैंड पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन समिति में मुख्य रूप से सबर सिंह वर्मा, विपत सिंह उइके, शेख हनीफ कुरैशी, धरम सिंह गोयल, राकेश मेहरा, राजेश धनवारे, चम्पालाल कामले आदि मौैजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button