सीहोर : रोजगार सहायकों ने अपनी मांगों को लेकर विधायक को दिया ज्ञापन

सीहोर। ग्राम रोजगार सहायक और सहायक सचिव संगठन ने अपनी मांगों को लेकर विधायक सुदेश राय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कई मांगों के निराकरण की मांग की गई।
ग्राम रोजगार सहायक संगठन के जिलाध्यक्ष अखिलेश मेवाड़ा के नेतृत्व में ग्राम रोजगार सहायक, सहायक सचिव संगठन विधायक सुदेश राय को ज्ञापन देने विधायक कार्यालय पहुंचे। जहां रोजगार सहायकों ने विधायक को ज्ञापन देकर अपनी मांगों से अवगत कराया। ज्ञापन में बताया कि मप्र में ग्राम रोजगार सहायक पिछले 12 सालों से केंद्र व राज्य शासन की समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन करते हैं। महंगाई के इस दौर में 9 हजार रुपए में जीवन यापन करना संभव नहीं है। ज्ञापन में मांग की है कि रोजगार सहायक के वेतन में लगभग 5 सालों से वृद्धि नहीं हुई है, जिसे बढ़ाकर 30 हजार रुपए किया जाए। इसी तरह मुख्यमंत्री द्वारा 25 अगस्त 2018 को मुख्यमंत्री निवास पर की गई घोषणा जिसमें रोजगार सहायक की सेवा समाप्ति के बदले निलंबन किया जाए। निलंबन अवधि में अन्य कर्मचारियों की भांति नियमानुसार निर्वाहन भत्ता दिया जाए। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष अखिलेश मेवाड़ा, जितेंद्र मेवाड़ा, रोहित वर्मा, पदम सिंह, रंजीत पाटीदार, जितेंद्र वर्मा, बनप पटेल, जितेंद्र प्रजापति, देवप्रकाश, सुमित वर्मा, कैलाश दांगी, संतोष मालवीय, विमल, संतोष, सुनीता मालवीय, मनोज धनगर, कमलेश मेवाड़ा, विष्णु प्रजापति, बनेसिंह, सुरेश, वीरेंद्र ठाकुर, गनपत सिंह, महेश विमलेश शर्मा, योगेश, देवप्रकाश वर्मा आदि मौजूद थे।