सीहोर: 9 से 13 मई तक रोजगार मेले का आयोजन, जानिए क्या है जरूरी दस्तावेेज

ग्रामीण क्षेत्रों के शिक्षित युवकों को कैपिटल प्रोटेक्शन फोर्स कंपनी हैदराबाद में दी जाएगी नौकरी

सीहोर। डीडीयूजीकेवाय योजना के तहत जिले के सभी विकासखंडों में 9 मई से 13 मई 2023 तक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले में ग्रामीण क्षेत्रों के शिक्षित युवकों को कैपिटल प्रोटेक्शन फोर्स कंपनी हैदराबाद द्वारा सिक्योरिटी गार्ड एवं सिक्योरिटी सुपरवाइजर के पद पर नौकरी के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इच्छुक आवेदक सुबह 10.30 बजे से शाम 4 बजे तक मेला स्थल पर उपस्थित हो। सिक्योरिटी गार्ड एवं सिक्योरिटी सुपरवाइजर के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदक 10वीं पास हो तथा उसकी आयु 18 से 35 वर्ष हो। आवेदक का वजन 56 किलो एवं ऊंचाई 165 सेंटीमीटर से अधिक होना अनिवार्य है।
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक दिनेश बरफा ने जानकारी दी कि ग्रामीण क्षेत्रों के शिक्षित युवकों को कैपिटल प्रोटेक्शन फोर्स कंपनी हैदराबाद द्वारा सिक्योरिटी गार्ड एवं सिक्योरिटी सुपरवाइजर के पद पर नौकरी के अवसर प्रदान करने के लिए रोजगार मेला 9 मई को जनपद पंचायत परिसर आष्टा, 10 मई को प्रसादम् केंद्र मालीबायां, 11 मई को जनपद पंचायत परिषद इछावर, 12 मई को जनपद पंचायत परिसर भैरूंदा तथा 13 मई को जनपद पंचायत परिषद सीहोर में आयोजित किया जाएगा।